लखीसराय : जल- जीवन-हरियाली, मद्य निषेध बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन जैसे जन सरोकार के मुद्दों पर अधिक-से-अधिक आम जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी 19 जनवरी को ऐतिहासिक मानव शृंखला निर्माण का कार्यक्रम निर्धारित है.
Advertisement
19 को निर्धारित मानव शृंखला निर्माण की तैयारी की डीएम ने की समीक्षा
लखीसराय : जल- जीवन-हरियाली, मद्य निषेध बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन जैसे जन सरोकार के मुद्दों पर अधिक-से-अधिक आम जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी 19 जनवरी को ऐतिहासिक मानव शृंखला निर्माण का कार्यक्रम निर्धारित है. लखीसराय जिला अंतर्गत उक्त मानव शृंखला निर्माण की चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय […]
लखीसराय जिला अंतर्गत उक्त मानव शृंखला निर्माण की चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि लखीसराय जिला में इस बार मानव शृंखला निर्माण के लिए 276 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है. अब तक इस दिशा में की गयी तैयारियों की जानकारी डीइओ ने देते हुए बताया कि लोगों को इसके लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक प्रखंडों में दीवार लेखन एवं टोला सेवक के माध्यम से नारा लेखन का कार्य चल रहा है
साथ ही साक्षरता के कला जत्था दल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के लिए जन जागरूकता के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन के माध्यम से पंचायत वार रूट चार्ट के अनुसार प्रेरक फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि लोगों के बीच जन जागृति आ सके. जिलाधिकारी ने मानव शृंखला निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए बताया कि इस जिले में 276 किलोमीटर में मानव शृंखला का निर्माण होना है,
इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक किलोमीटर मानव शृंखला में शामिल होने वाले लोगों की सूची तैयार की जाय. 200 मीटर पर दल नायक एवं प्रत्येक किलोमीटर पर सेक्टर इंचार्ज को चिह्नित करते हुए उनके साथ प्रखंडस्तर पर बैठकर की जाये एवं इसकी सूचना जिला स्तर पर अविलंब दें.
उन्होंने कहा कि मानव शृंखला निर्माण में जीविका, आवास सहायक, विकास मित्र, न्याय मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, कम्युनिटी मोबिलाइजर, आशा कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार व अन्य प्रखंड एवं पंचायतस्तरीय कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
इनके प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर मानव शृंखला के रूट चार्ट के अनुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी माइक्रो प्लानिंग के आधार पर कार्य सुनिश्चित करें एवं मानव शृंखला में शामिल होने वाले लोगों के नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ सम्यक सूची भी संधारित की जाये, ताकि मानव शृंखला निर्माण की तिथि 19 जनवरी को किसी भी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न न हो.
बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीइओ सुनयना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल, सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीइओ व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement