लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में राज्य निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम के मद्देनजर मतदाताओं से विहित प्रपत्र में संबंधित बीएलओ के द्वारा दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने को लेकर आयोजित होने वाली विशेष अभियान दिवस की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया.
Advertisement
मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले डीएम ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में राज्य निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम के मद्देनजर मतदाताओं से विहित प्रपत्र में संबंधित बीएलओ के द्वारा दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने को लेकर आयोजित होने वाली विशेष अभियान दिवस की सफलता के लिए […]
इस दौरान मतदाताओं के नाम चेक करने छूटे हुए मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में जुड़वाने एवं नया वोटर कार्ड बनवाने सहित मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित अन्य कार्यक्रमों का सफल संचालन को लेकर जिले के सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक कर सहयोग देने की गुजारिश की गयी.
इस दौरान जिलाधिकारी ने इस विशेष अभियान दिवस के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पांच जनवरी एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी बीएलओ को संबंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर मतदाताओं की समस्याओं का निपटारा किये जाने की भी बात कही गयी. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिनियुक्त बीएलए भी मौजूद रहेंगे एवं मतदाताओं के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करेंगे.
विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए पांच एवं 12 जनवरी 2020 को विशेष अभियान दिवस के रूप में कार्यक्रम चलाये जाने का निर्देश दिया गया है एवं इस दौरान सभी बीएलओ को एक जनवरी 2020 के आधार पर नये मतदाताओं का नाम इस विशेष अभियान दिवस के अवसर पर जोड़ना है.
बैठक के दौरान जिला भाजपाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, लोजपा के जॉन मिल्टन पासवान, राजद विधायक प्रह्राद यादव, अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहरा सहित संबंधित तमाम अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement