सूर्यगढ़ा : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार 26 दिसंबर को सूर्यगढ़ा आयेंगे. इसके लिये प्रशासनिक तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं एसपी सुशील कुमार ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के मैदान स्थित सभा स्थल के अलावे विभिन्न जगहों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने सभास्थल के अलावा स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान का भी जायजा लिया.
Advertisement
मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा 26 दिसंबर को सूर्यगढ़ा में
सूर्यगढ़ा : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार 26 दिसंबर को सूर्यगढ़ा आयेंगे. इसके लिये प्रशासनिक तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं एसपी सुशील कुमार ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के मैदान स्थित सभा स्थल के अलावे […]
जल जीवन हरियाली योजना के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री के तालाव-पोखर के संभावित निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए डीएम ने रामपुर तालाब, मोहम्मदपुर तालाब, मौलानगर तालाब के अलावा सिंचाई विभाग योजना अंतर्गत चल रहे कार्यो का भी जायजा लिया. डीएम ने बताया कि जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री का सूर्यगढ़ा में कार्यक्रम है.
मुख्यमंत्री जनजीवन हरियाली यात्रा के दौरान संभावित 26 दिसंबर को सूर्यगढ़ा में सभा को भी संबोधित करेगे और साथ ही साथ नदी तालाब सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. प्रखंड कार्यालय परिसर के मैदान में मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैडिंग के लिए स्थानीय बाजार स्थित प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान का चयन किया गया, जहां हेलीपेड बनाया जायेगा.
निरीक्षण में ये लोग रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, गंगा पंप नहर एसडीओ भोला प्रसाद सिंह, बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य संजय महतो, मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विक्रम कुमार, अरविंद सिंह, विद्यासागर सिंह, मदन मंडल, रामनगीना पासवान, अजय मंडल, जदयू के वरीय जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र मंडल, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद मेहता, जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला महासचिव ब्रजेश कुमार, प्रखंड महासचिव ललन मेहता के अलावा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी विभाग, विद्युत विभाग के अलावा सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement