लखीसराय : जिला व्यवहार न्यायालय के इर्दगिर्द प्रवेश एवं निकास द्वार आने जाने वाली रास्तों के मुख्य सड़क पर अवैध रूप से सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ दुकानदारों का दुकान सजाये जाने के चलते कोर्ट एरिया में आवागमन करने वाले लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
Advertisement
जिला व्यवहार न्यायालय के प्रवेश व निकास मुख्य द्वार के सामने सड़कों पर लगी हैं दुकानें
लखीसराय : जिला व्यवहार न्यायालय के इर्दगिर्द प्रवेश एवं निकास द्वार आने जाने वाली रास्तों के मुख्य सड़क पर अवैध रूप से सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ दुकानदारों का दुकान सजाये जाने के चलते कोर्ट एरिया में आवागमन करने वाले लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर अवैध अतिक्रमण […]
वहीं दूसरी ओर अवैध अतिक्रमण कर मुख्य सड़कों पर लगाये गये दुकान के चलते इन इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था भी संशय के घेरे में कायम रहती है. बावजूद प्रशासनिक उदासीनता के चलते कोर्ट एरिया में लगभग स्थानों पर अवैध रूप से सड़क के किनारे दुकान सजाने वाले इन दुकानदारों की दुकानें दिन-रात लगातार सजी होती है.
हालांकि इसके चलते कोर्ट की सुरक्षा को हमेशा ही खतरा की संभावना बनी होती है. कोर्ट में किसी भी प्रकार के नक्सलियों एवं शातिर अपराधियों की पेशी के दौरान सुरक्षाबलों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,
बावजूद इस परिसर में खुलेआम अतिक्रमण का मामला अपने आप में लोगों को सुरक्षा के प्रति बढ़ती जा रही संवेदनहीनता को जगजाहिर करता है. इस बीच जिला व्यवहार न्यायालय की ओर से कोर्ट की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास लगातार किये जा रहे हैं लेकिन कोर्ट आवागमन के लिए बनी मुख्य सड़कों पर लगे अवैध दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार के कदम नहीं उठाये गये हैं.
विदित हो कि लखीसराय जिला व्यवहार न्यायालय परिसर से वर्ष 2008 में कोर्ट में पेशी के दौरान एक नक्सली को उसके सहयोगियों द्वारा बमबारी एवं गोलीबारी नक्सली अपने साथी छुड़ाने में कामयाब हो गये थे. इस दौरान कई सुरक्षा जवान व पदाधिकारी घायल हो गये थे.
बावजूद न्यायालय के सुरक्षा मामलों को लेकर प्रशासन की ओर से कोई विशेष कदम देखने को नहीं मिल रहा है. इस बीच न्यायालय में प्रवेश द्वार एवं निकलने वाले गेट पर दोनों तरफ संतरी ड्यूटी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है लेकिन सड़क पर लगाये गये अस्थायी दुकानों पर भीड़ बनी रहती है, इसके चलते पुलिस पदाधिकारियों को भी सुरक्षा की देखरेख में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
एनएच पर नित दिन सजता है सब्जी बाजार
मेदनीचौकी. स्थानीय बाजार मेदनीचौकी में नित्य दिन एनएच 80 सड़क पर सब्जी की अस्थायी बजार सज रही है. जिससे एनएच 80 सड़क के अतिक्रमण से सड़कें सिकुड़ कर संकरी हो जाती है. वहीं बीच सड़कों पर खड़े रह कर ही उपभोक्ताओं को खरीदारी करनी पड़ती है, जिससे वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की संभावना से लोगों में हमेशा दहशत बना रहता है.
लोगों का कहना है कि रोज खासकर शाम के समय तो मेदनीचौकी बाजार अतिक्रमण से एनएच सड़क बदहाल रहता है. अतिक्रमण कारी को जिम्मेदारों का भय नहीं दिखता है बेखौफ होकर नियमित एनएच 80 सड़क का अतिक्रमण कर सब्जी का अस्थाई बाजार पसारा जा रहा है. वहीं छोटे वाहनों चलंत स्टैंड भी संचालित हो रहा है.
बोले प्रभारी जिलाधिकारी
प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी विनय कुमार मंडल ने कोर्ट एरिया में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर लखीसराय नगर परिषद को निर्देशित किया गया है, इसे शीघ्र ही विधिसम्मत प्रावधानों के तहत हटाया जायेगा.
बोले पुलिस अधीक्षक
संबंधित मामलों के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से निर्देश प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट एरिया के मुख्य सड़कों पर लगे अतिक्रमण को तुरंत हटा देगी. उन्होंने कहा कि इन तमाम मामलों को पुलिस प्रशासन भी गंभीरतापूर्वक देख रही है.
अतः इसके अनुपालन में प्रशासनिक आदेश मिलते ही त्वरित कार्यवाही किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कोर्ट इलाकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. उन्होंने कहा हरहालत में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement