14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनहीन विद्यालयों के बच्चों की समीप के स्कूलों में व्यवस्था करने का निर्देश

लखीसराय : समग्र शिक्षा परियोजना की जिला कार्यकारिणी की बैठक अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें विगत बैठक में हुए निर्णय के अनुपालन बिंदुओं की समीक्षा की गयी तथा वर्तमान एजेंडा पर विचार-विमर्श हुआ. अपर समाहर्ता मो इबरार आलम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी […]

लखीसराय : समग्र शिक्षा परियोजना की जिला कार्यकारिणी की बैठक अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें विगत बैठक में हुए निर्णय के अनुपालन बिंदुओं की समीक्षा की गयी तथा वर्तमान एजेंडा पर विचार-विमर्श हुआ. अपर समाहर्ता मो इबरार आलम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक छह माह पर किये जाने का प्रावधान है.

इसलिए बैठक समय पर होनी चाहिए ताकि शैक्षणिक विकास से संबंधित इन योजनाओं के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब न हो. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा परियोजना से जुड़े अधिकारी बैठक की कार्यवाही एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन को पारदर्शी रूप से प्रस्तुत करें ताकि निर्णय लेने में सहूलियत हो सके.
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण के लिए भेजे गये संशोधित प्राक्कलन राशि के संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप काम करें एवं ऐसे भवनहीन विद्यालयों के बच्चों के लिए समीपस्थ विद्यालयों में शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, साथ ही, भवनहीन विद्यालयों के के लिए जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित होने के पश्चात् ही उसके निर्माण का प्रस्ताव भेजा जाय.
जिला कार्यकारिणी समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये नये एजेंडे पर विमर्श के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला में कार्यरत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को विषय आधारित प्रशिक्षण संपन्न कराने के लिए वित्त नियमावली के प्रावधान के अनुसार नियम नियमानुकूल कार्य करायें.
साथ ही, वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत असैनिक संभाग के तहत यू-डाइस के आंकड़े के आधार पर 12 अतिरिक्त वर्ग कक्ष, 21 बालक शौचालय, 13 बालिका शौचालय, 76 विद्युत कनेक्शन, 16 पेयजल की सुविधा के निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध कराये गये बजट प्रावधान के आलोक में क्रियान्वयन के लिए वर्तमान में निरीक्षण कराते हुए उसकी अद्यतन स्थिति से अवगत होकर कार्य कराने की अनुशंसा की गयी.
विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के संबंध में निर्देश दिया गया कि इसकी विस्तृत सर्वे सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि समुचित निर्णय लिया जा सके.
बैठक में उपस्थित समग्र शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण के अंतर्गत 735 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों तथा 77 उच्च विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण व्यवस्था कराई जानी है, जिसके संबंध में विचारोपरांत बजट दिशा-निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् इसकी संपुष्टि कराने का निर्देश दिया गया.
इसके अतिरिक्त जिले के 3735 शिक्षकों को सेफ्टी एवं सिक्योरिटी के तहत उन्मुखीकरण करने, 61 संकुल संसाधन केंद्रों में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न कराने, 76 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के कराटे का प्रशिक्षण सहित अन्य विभिन्न एजेंडा पर विचार-विमर्श कर समुचित निर्देश दिये गये.
बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गोपाल कृष्ण(मध्यान्ह भोजन) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बृजेश कुमार विकल, बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अभियंता, रेडक्रॉस के प्रतिनिधि अरविंद कुमार भारती सहित जिला कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्य व समग्र शिक्षा परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें