28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीडीएस प्रखंड परियोजना सहायक पद के 33 में 20 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, 13 रहे अनुपस्थित

लखीसराय : आईसीडीएस नियोजन चयन समिति के तत्वावधान में बुधवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के कार्यालय कक्ष में जिला चयन समिति की ओर से प्रकाशित नियोजन विज्ञापन के आलोक में प्रखंडस्तरीय परियोजना सहायक पद के लिए उपस्थित सभी अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया गया. विदित हो कि इस पद के लिए जिलेभर में कुल 33 […]

लखीसराय : आईसीडीएस नियोजन चयन समिति के तत्वावधान में बुधवार को जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के कार्यालय कक्ष में जिला चयन समिति की ओर से प्रकाशित नियोजन विज्ञापन के आलोक में प्रखंडस्तरीय परियोजना सहायक पद के लिए उपस्थित सभी अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया गया.

विदित हो कि इस पद के लिए जिलेभर में कुल 33 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता दाखिल किया था, जिसमें से लगभग 20 अभ्यर्थियों ने बुधवार को जिला चयन समिति के सामने उपस्थित होकर अपने प्रमाण पत्रों एवं नियोजन से संबंधित कागजातों की सत्यापन कराये, जबकि 13 अन्य अभ्यर्थी साक्षात्कार के दौरान अनुपस्थित रहे.
गौरतलब हो कि जिला आईसीडीएस की ओर से जिलेभर में 6-6 प्रखंड परियोजना सहायक एवं समन्वयक पद के लिए रिक्तियों पर बहाली का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, इस दौरान प्रखंड समन्वयक पद के लिए कुल 76 एवं प्रखंड परियोजना सहायक पद के लिए 33 अभ्यर्थियों की ओर से अपनी-अपनी अभ्यर्थिता पत्र दाखिल किया गया था.
नियोजन कार्य के लिए अपनी अभ्यर्थी ता दाखिल करने वाले सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जिलाधिकारी की देखरेख में समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित किया गया. आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा के अनुसार इस अवसर पर प्रखंडस्तरीय परियोजना सहायक अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि प्रखंड समन्वयक पद पर अपनी अभ्यर्थिता पत्र दाखिल करने वाले सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार बीते मंगलवार को ही संपन्न हो गया था.
इस बीच बुधवार को दोनों पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम विधिसम्मत तरीके से चयन समिति की उपस्थिति ने संपन्न हो गया. आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा के अनुसार इस दौरान उनके मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र कंप्यूटर से संबंधित दक्षता प्रमाण पत्र फोटोग्राफ्स एवं अन्य सभी अनुभव के प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों की भी जांच पड़ताल की गयी.
इस दौरान आईसीडीएस डीपीओ के द्वारा साक्षात्कार के क्रम में सभी अभ्यर्थियों की शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता के आधार पर मेधा सूची तैयार कर अंतिम सूची जारी किया जायेगा. साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान जिला चयन समिति के सदस्य एडीएम डॉ इबरार आलम, सिविल सर्जन डॉ सुरेश सरण, डीसीएलआर नीरज कुमार व केयर इंडिया के मो नावेद भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें