लखीसराय : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहकारी समिति शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आरलाल कॉलेज प्रांगण में दो पालियो में जिले में पंचायत पैक्स चुनाव करवाये जाने को लेकर सभी पीठासीन पदाधिकारियों प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को नियमानुसार कुल 25 मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान करवाने से लेकर मतगणना संपन्न कराये जाने की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया.
Advertisement
25 मास्टर ट्रेनरों ने पैक्स चुनाव को ले दी जानकारी
लखीसराय : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहकारी समिति शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आरलाल कॉलेज प्रांगण में दो पालियो में जिले में पंचायत पैक्स चुनाव करवाये जाने को लेकर सभी पीठासीन पदाधिकारियों प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को नियमानुसार कुल 25 मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान […]
इस भी कार्मिक कोषांग प्रभारी डीपीआरओ राजीव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी, जिला सूचना विज्ञान प्राधिकारी पिंटू कुमार, जिला स्थापना शाखा के प्रधान सहायक शंभु कुमार, कमलेश कुमार, विपिन कुमार एवं आशुतोष कुमार की ओर से प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी पीठासीन पदाधिकारियों एवं पी-1 व पी-2 को मतदान सामग्री एवं मतपेटी आदर्श आचार संहिता मतपत्र एवं मतदान करवाये जाने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बताया गया. इस अवसर पर सभी 25 मास्टर ट्रेनर की ओर से उपस्थित मतदान कर्मियों को मतदान करवाये जाने के सभी विधाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
इस दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में निर्भय कुमार सिंह, कृष्ण गोपाल, शब्बीर अहमद, मुकुल कुमार ने अलग-अलग पालियों में मौजूद कार्मिक कोषांग के कर्मियों को पैक्स पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी. आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल एक हजार कर्मियों ने भाग लिये. इस बीच बुधवार को भी पैक्स चुनाव से संबंधित मतदान कराये जाने की प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इस बीच मंगलवार को संबंधित पीठासीन पदाधिकारियों को उनके अधिकार कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में बताया गया, मतदान का समय प्रातः 7:00 से शाम 3:00 बजे तक निर्धारित है. मतदान मतपत्र के जरिये कराये जायेंगे.
मतदान केंद्र पर ले जाने वाले सामग्रियों के बारे में भी इन कर्मियों को गंभीरता पूर्वक बताया गया. मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर प्रवेश होने के हकदार लोगों की जानकारी दी गयी. इस बीच अभिकर्ता की नियुक्ति मतदान केंद्र पर एवं उसके आसपास व्यवस्था संबंधी कानूनी प्रावधान मतदान की गोपनीयता बनाये रखने आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
मौके पर मतपेटी की तैयारी करने, मतदाताओं के पहचान करने, मतदान पदाधिकारियों के बीच कार्य का आवंटन दृष्टिहीन मतदाताओं की पहचान एवं उन्हें वोटिंग के दौरान सुविधा दिये जाने असामान्य एवं आपात स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही हो मतदान बंद होने के पश्चात की जाने वाली कार्रवाई मतपत्र लेखा तथा पेपर सील लिखा की तैयारी किये जाने विभिन्न परिपत्रों को तैयार करना तथा लिफाफा को सील करने पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तैयारी एवं प्रति मतदान केंद्र के मान से दी जाने वाली सामग्रियों आदि के बारे में बताया गया.
नामांकन पत्रों की संवीक्षा जारी
लखीसराय. जिले में तीसरे चरण के लिए लखीसराय एवं रामगढ़ चौक प्रखंडों में जारी पंचायत पैक्स चुनाव के लिए पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पर्चा की समीक्षा कार्यक्रम संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन एवं पुष्पा लकरा की ओर से मंगलवार को प्रारंभ कर दिया गया.
संवीक्षा कार्यक्रम बुधवार तक जारी रहेगा. इस बीच समीक्षा के उपरांत सभी वैध पाये गये अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे.
पैक्स चुनाव को ले प्रतीक चिह्न का हुआ आवंटन
सूर्यगढ़ा. पैक्स चुनाव के तहत अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के बीच मंगलवार को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया गया. अध्यक्ष पद के उम्मीदवरों के बीच मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, कार, कैरम बोर्ड, गाजर, नेकटाई, रोड रौलर आदि प्रतीक चिह्न का आवंटन किया गया.
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद में पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के बीच गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, टोकरी, बल्ला, कांटा, चुड़ियां आदि प्रतीक चिह्न का आवंटन किया गया. एससी/एसटी कोटि के प्रबंध समिति सदस्य पद के बीच वायुयान, आलमारी, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, केला, टेलीविजन, टॉफी, छड़ी, ऊन व सीढी आदि प्रतीक चिह्न का आवंटन किया गया.
सामान्य कोटि के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवारों के बीच नल, बल्ब, जीप, काठ गाड़ी, वैन, हाथ ढेला, दाव, जग, केतली, शटल और टेंट आदि 23 तरह के प्रतीक चिह्न का आवंटन किया गया. अतिपिछड़ा कोटि वर्ग के प्रबंध समिति सदस्य के बीच छत का पंखा, नारियल, कंघा, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, फ्राक, फ्राइन पैन, गैस सिलिण्डर, बिजली का खंभा आदि प्रतीक चिह्न का आवंटन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement