लखीसराय : आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा की देखरेख में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल सरयुग के सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन पोषण अभियान के तहत नवजात शिशु के क्षमता विकास को लेकर उन्मुखीकरण दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान राज्य समन्वयक अनूप कुमार झा के द्वारा नौनिहालों को पोषण दिये जाने के मामले को लेकर मॉडल 10,11 एवं 12 पर विशेष रूप से क्रमिक क्षमता विकास की बिंदुओं पर बल दिया गया. मॉडल 10 के तहत कमजोर नवजात शिशु की देखभाल एवं हिफाजत करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के सभी सीडीपीओ, डीआरयू टीम, केयर इंडिया स्वस्थ भारत प्रेरक सहित प्रधान सहायक प्रशांत कुमार एवं अन्य लोग भी मौजूद थे.
