गलगालिया : ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से 72वें अंतराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम के लिए निरंकारी सेवा दल के संचालक अजय दास के नेतृत्व में ठाकुरगंज से सैकड़ों संत हरियाणा के शमलखा के लिए प्रस्थान कर गये. उन्हें मंगलकामना के साथ ठाकुरगंज मुखी गणेश यादव विदा करते हुए शुभकामना दिये़
इसके पूर्व सेवा दल के संचालक अजय दास ने बताया कि सभी श्रद्धालु समागम में पहुंच कर अपनी सेवा भी देंगे तथा संत समागम का आनंद भी उठायेंगे़ उनके द्वारा एक दोहे के माध्यम से समागम का भाव भी व्यक्त किया गया. तीरथ गए एक फल संत मिले चार फल, सद गुरु मिले अनेक फल कहे कबीर विचार समागम में सभी फलों की प्राप्ति होती है़ इसमें आपसी भाईचारा तथा मानव एकता भी स्थापित होती है़
