लखीसराय : जिलाधिकारी द्वारा एडीएम के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मंगलवार को बड़हिया नगर पंचायत के मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की जांच करने बड़हिया पहुंचे.
Advertisement
एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने की सात निश्चय योजना की जांच
लखीसराय : जिलाधिकारी द्वारा एडीएम के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मंगलवार को बड़हिया नगर पंचायत के मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की जांच करने बड़हिया पहुंचे. जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी द्वारा गठित टीम एडीएम डॉ इबरार आलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पीएचईडी के सहायक अभियंता निर्मल कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता […]
जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी द्वारा गठित टीम एडीएम डॉ इबरार आलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पीएचईडी के सहायक अभियंता निर्मल कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता आलोक कुमार नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. नगर के ईओ डॉ अनुपा कुमारी छुट्टी पर थे.
तीनों सदस्यों ने टीम ने नगर के सहायक कर्मियों से सात निश्चय योजना के तहत जल नल योजना गली नली योजना का कागजात मांग कर अवलोकन किया, साथ ही पूछा कि किन-किन वार्ड में सात निश्चय योजना का काम चल रहा, कितने घरों में जल नल योजना पहुंचा है, काम गुणवत्ता से हो रहा है कि नहीं, कितने की राशि का काम हो रहा है आदि विषयों पर पूछताछ की.
एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की जांच करने पहुंचे हैं. जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले नहीं आये है, कार्यालय से नपं ईओ व प्रबंधक अनुपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement