लखीसराय : सदर प्रखंड के संयुक्त भवन के सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लीला देवी, उप प्रमुख टुनटुन यादव, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सुदामा सिंह व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश मोदी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
Advertisement
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
लखीसराय : सदर प्रखंड के संयुक्त भवन के सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लीला देवी, उप प्रमुख टुनटुन यादव, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सुदामा सिंह व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश मोदी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया […]
समारोह में मौजूद उपप्रमुख टुनटुन यादव ने डीएओ से मांग की कि कृषि योजनाओं का प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाये. आम, पपीता आदि फलों का पेड़ किसानों को रोपने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाये. वहीं कार्यशाला में उपस्थित किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी में किसानों को अनुदान पर मिलने वाली बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने की जानकारी दी. वहीं दलहन तिलहन एवं चना की खेती के फसल की सुरक्षा एवं बचाने के बारे में वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गयी. मौके पर मक्का एवं गेहूं की फसलों के बारे में तथा मक्का की खेती में लगने पर उसका बचाव के लिए फॉल आर्मी वर्ण की विधि उपचार को लेकर जानकारी दी गयी.
कार्यशाला में एसी निरंजन कुमार, रीना रानी, राजकुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार गुड्डू, किसान सलाहकार मृत्युंजय सिंह, नवल किशोर निराला, अनिल पासवान, ललित कुमार, विनय कुमार, मो सरफराज, अभिषेक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement