लखीसराय : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 94वां स्थापना दिवस एवं विजयादशमी के मौके पर संघ के सदस्यों द्वारा मंगलवार को नगर कार्यावाह सनोज कुमार के नेतृत्व में पथ संचलन किया गया. संचलन में सौ से अधिक सदस्यों ने गणवेश के साथ हिस्सा लिया.
Advertisement
दशहरा के मौके पर आरएसएस सदस्यों ने किया पथ संचलन
लखीसराय : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 94वां स्थापना दिवस एवं विजयादशमी के मौके पर संघ के सदस्यों द्वारा मंगलवार को नगर कार्यावाह सनोज कुमार के नेतृत्व में पथ संचलन किया गया. संचलन में सौ से अधिक सदस्यों ने गणवेश के साथ हिस्सा लिया. पथ संचलन सुबह साढ़े सात बजे पुरानी बाजार नया टोला स्थित […]
पथ संचलन सुबह साढ़े सात बजे पुरानी बाजार नया टोला स्थित महिला विद्या मंदिर से शुरू हुई तथा आठ बजे नगर भ्रमण करते हुए पुरानी बाजार रानी सती मंदिर के रास्ते छोटी दुर्गा स्थान होते हुए महावीर स्थान मुख्य सड़क होते हुए थाना चौक तक पहुंची. वहीं थाना चौक से प्रभात चौक के रास्ते पुरानी बाजार स्थित केएसएस कॉलेज के प्रांगण में आकर संपन्न हुई. केएसएस मैदान में आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा माता की तस्वीर के सामने-अपने शस्त्र को रखकर पूजा किया.
विजय दशमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत गौ प्रमुख रामविलाश शांडिल्य शामिल हुए. इस अवसर पर जिला कार्यवाह सुनील कुमार, सह कार्यवाह दिनेश मल्लिक, जिला व्यवस्था प्रमुख हरिनंदन पासवान, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, कवींद्र कुमार, राजीव कुमार, पंजाबी, अभिनंदन, राजेश, रूपेश, उदय, रितुराज, रामरतन, अभिषेक, कृष्णा,पप्पू सहित सैकड़ों की संख्या में आरएसएस सदस्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement