10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज की कीमत की झांस से लोगों के निकल रहे आंसू

लखीसराय : वैसे तो दुर्गापूजा प्रारंभ होने पर प्याज की मांग में कमी आने की संभावना है, लेकिन इसके पूर्व प्याज अपनी कीमतों की झांस से लोगों के आंखों में आंसू लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मध्यम व गरीब तबके के लोग प्याज की ऊंची दर से प्याज खरीदना ही मानों भूल […]

लखीसराय : वैसे तो दुर्गापूजा प्रारंभ होने पर प्याज की मांग में कमी आने की संभावना है, लेकिन इसके पूर्व प्याज अपनी कीमतों की झांस से लोगों के आंखों में आंसू लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मध्यम व गरीब तबके के लोग प्याज की ऊंची दर से प्याज खरीदना ही मानों भूल गये हैं.

इन दिनों लखीसराय के बाजारों में प्याज की कीमतों की बात की जाय तो छोटे साइज का प्याज 50 से 60 रुपये तथा बड़े साइज का प्याज 60 से 70 रुपये बिक रहा है. लोगों की मानें तो इसमें जमाखोरों की चांदी कट रही है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में आंख मूंदे हुए है.
लोगों के अनुसार लखीसराय जिला कई पंचायतों प्याज की खेती होती है इसके बावजूद इस तरह की प्याज की कीमत हो रही लोगों को सहज विश्वास नहीं हो रहा है. जिले के सदर प्रखंड के बिल्लौरी, दामोदरपुर, कछियाना, महिसोना, रामगढ़ प्रखंड के शर्मा, बिल्लो, औरे, सुरारी जैसे पंचायत के दर्जनों गांव के किसानों के द्वारा मुख्य रूप से प्याज की खेती की जाती है.
जिनके पास से प्याज को खरीदकर मुनाफाखोर ऊंचे दामों में बेचने के लिए कोल्ड स्टोरेज में रखकर ऐसे समय में उसे बेचने का काम करते हैं. वर्तमान में प्याज सबसे अधिक घाटे का सौदा मासांहारी दुकानदारों के लिए साबित हो रहा है.
मांसाहारी व्यंजन परोसने वाले होटल संचालक पुराने रेट पर ही अपने ग्राहकों को मांसाहारी व्यंजन परोस रहे हैं. थाना चौक स्थित मांसाहारी व्यंजन के होटल संचालक पिंटू कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन 15 से 20 किलो प्याज खपत होता है. प्याज से बनने वाली व्यंजनों का रेट पुराना ही है. ग्राहकों को अधिक लागत से बने व्यंजन को कम रेट पर उपलब्ध कराने को वे लोग मजबूर हैं.
हरी सब्जियों की कीमत छू रहा आसमान
बाजारों में प्याज के साथ ही हरी सब्जियों की कीमत भी आसमां छू रहा है. बाजारों में बिना सीजन की भी हरी सब्जी उपलब्ध हैं, लेकिन सब्जियों की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं.
बाजार में वर्तमान में फूलगोभी 60 रुपये, नया आलू 40 रुपये, बैगन 40 रुपये, भिंडी 40 रुपये, बोरा 40 रुपये, कद्दू 20 से 30 रुपये, लाल साग 20 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं नवरात्रा प्रारंभ होने के बाद लोगों की मांग हरी सब्जियों पर ही रहेगी. जिससे घरों का बजट गड़बड़ाना निश्चित ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें