लखीसराय : बालिका विद्यापीठ के खेल परिसर में गुरुवार को विद्यालय के पूर्व सचिव डॉ कुमार शरदचंद्र जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान विद्यालय के मुख्य प्रशासक आलोक राज एवं प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने श्रद्धास्थल पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की. इसके साथ ही उनकी जयंती को जल, जीवन और हरियाली से जोड़ते हुए आंवला का पौधा लगाया गया.
Advertisement
जयंती पर याद किये गये विद्यापीठ के पूर्व सचिव
लखीसराय : बालिका विद्यापीठ के खेल परिसर में गुरुवार को विद्यालय के पूर्व सचिव डॉ कुमार शरदचंद्र जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान विद्यालय के मुख्य प्रशासक आलोक राज एवं प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने श्रद्धास्थल पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की. इसके साथ ही उनकी जयंती को […]
मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री सिंह ने डॉ कुमार शरदचंद्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बालिका विद्यापीठ के प्रति उनकी सोच व स्वप्न की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज भी यह विद्यालय उनके बताये गये मार्ग पर अग्रसर है. परंतु इसमें और गति लाने पर उन्होंने जोर दिया.
उन्होंने पर्यावरण के प्रति सकारात्मक्ता का भाव अपनाने के लिए उपस्थित सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को शपथ दिलायी. छात्रावास के बच्चों ने उनके प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’, विज्ञान की शिक्षिका पूनम कुमार ने ‘रामरतन धन पायो’ तथा संगीत शिक्षक रजनीश कुमार ने जय जगदीश हरे भजन गाकर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने का काम किया.
मौके पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी की गयी पर्यावरण पर विशेष अभियान वन चाइल्ड वन प्लानेट का भी शुभारंभ किया गया. प्रधानाचार्य ने हर बच्चे को विशेष नसीहत दी. जल संरक्षण पर उपस्थित सभी लोगों को प्रत्येक दिन उपयोग में लाये गये जल में से एक लीटर जल बचाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत शिक्षक पार्थ सरकार, वरुण मांझी, नील निरंजन व खेल शिक्षक शंभु कुमार ने भरपूर सहयोग दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement