10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से उपभोक्ता परेशान

मेदनीचौकी : स्थानीय बाजार में एनएच 80 सड़क पर जलजमाव से उपभोक्ताओं में परेशानी बनी है. सोमवार को हुई थोड़ी सी बारिश जलजमाव की स्थिति बन गयी. अब ये जलजमाव लगभग चार दिन तक बना रहेगा. ग्रामीण बैंक से मछली मार्केट तक एनएच 80 के किनारे बारिश होने से जलजमाव में और इजाफा हो गया […]

मेदनीचौकी : स्थानीय बाजार में एनएच 80 सड़क पर जलजमाव से उपभोक्ताओं में परेशानी बनी है. सोमवार को हुई थोड़ी सी बारिश जलजमाव की स्थिति बन गयी. अब ये जलजमाव लगभग चार दिन तक बना रहेगा. ग्रामीण बैंक से मछली मार्केट तक एनएच 80 के किनारे बारिश होने से जलजमाव में और इजाफा हो गया है, जबकि पूर्व से एनएच 80 सड़क के किनारे नाला जाम से समस्या बनी थी.

नाले में गाद भरने के कारण ओवर फ्लो होकर सड़क पर जमाव बना था. बदबू और मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हो रहे हैं. हल्की बारिश से ही एनएच 80 सड़क पर जलजमाव का दायरा बढ़ जाता है. जिससे लगभग आधा सड़क तक जलजमाव फैला है. जो आवाजाही कर रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
समाजसेवियों व आम लोगों ने प्रतिनिधियों से नाले साफ-सफाई की उठाई मांग: स्थानीय बाजार के समाजसेवियों व आम लोगों ने नाले के साफ-सफाई की मांग उठायी.
समाजसेवी अमरदीप कुमार, गिरीश चौधरी, मिट्ठू साव, दिलिप साव, सुरेश चौधरी आदि लोगों ने बताया कि नाले के पानी का जल निकासी नहीं है. वहीं नाले में चुहा मिट्टी भर दिया तथा गाद जमा हुआ है जिसे साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है. लोगों ने जनप्रतिनिधियों को जलजमाव से बने उक्त संकट की ओर ध्यान नहीं देने की अपील की.
मुखिया ने कहा नाला साफ-सफाई का कोई नहीं है योजना : इस संबंध में बंशीपुर पंचायत के मुखिया विजय वर्मा ने बताया कि नाला साफ-सफाई का कोई योजना नहीं है. एनएच 80 सड़क के नाले का जलनिकास नहीं है. जिससे जलजमाव की परेशानी रहती है. सात निश्चय के नाले से जोड़ने में ग्रामीणों के तरफ से विरोध झेलना पड़ता है, क्योंकि गांव के खड्डे में एनएच के नाले का पानी ग्रामीण नहीं बहना देना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें