लखीसराय : बैंक से पीछा कर राशि निकालने वाले लोगों को उच्चके लगातार अपना निशाना बनाते जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग अपनी ओर से सावधानियां नहीं बरत रहे. इसी तरह की घटना बुधवार की दोपहर को एक बार फिर घटी, जब एक महिला द्वारा नया बाजार कवैया थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर अपने घर जाने से पूर्व बैंक के पास ही एक होटल में खाना खा रही थी.
Advertisement
उच्चकों ने थैला काट उड़ाये दो लाख रुपये
लखीसराय : बैंक से पीछा कर राशि निकालने वाले लोगों को उच्चके लगातार अपना निशाना बनाते जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग अपनी ओर से सावधानियां नहीं बरत रहे. इसी तरह की घटना बुधवार की दोपहर को एक बार फिर घटी, जब एक महिला द्वारा नया बाजार कवैया थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की […]
उसी दौरान बैंक से ही पीछा करते हुए उच्चके मौका देख होटल से ही महिला का रुपये से भरा थैला को काटकर उसमें से राशि निकाल कर फरार हो गये. महिला जब खाना खाकर अपना थैला खोजने लगी तो थैला गायब मिला. घटना को लेकर पीड़ित महिला सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरीबाजार निवासी मुनेश्वर प्रसाद महतो की पत्नी मालती देवी ने बताया कि वह वर्तमान में नया बाजार पचना रोड स्थित एक किराये के मकान में रहती है.
उसने अपनी जमीन बेचने को लेकर एग्रीमेंट करायी थी, जिससे उसे तीन लाख रुपये मिले थे, जिसे एसबीआई में जमा कर दी थी. जिसमें से आज वह दो लाख रुपये अपने काम के लिए निकाली थी. राशि निकालने के बाद वह भूख लगने पर होटल में खाना खा रही थी.
जिस दौरान उच्चकों ने उनका थैला काटकर दो लाख रुपया निकाल लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार स्वयं होटल पहुंच वहां का सीसीटीवी की जांच की तथा आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला, जिसमें एक युवक के द्वारा महिला का थैला काट रुपये को लेकर फरार होते दिखाई दिया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि चोर की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि मोटी रकम की निकासी को लेकर पूर्व से ही लोगों को सचेत किया जाता रहा है. मोटी रकम रहने पर पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए जिससे पुलिस उनकी हिफाजत कर सके. इसके बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement