लखीसराय : कभी शिक्षा से दूर रहने वाला सदर प्रखंड के खगौर पंचायत अंतर्गत वृंदावन गांव में एक शिक्षक अविनाश कुमार चार वर्षों से अपने समाज के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. युवा शिक्षक अविनाश के साथ कुल 12 शिक्षक हैं.
Advertisement
वर्षों से नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं अविनाश
लखीसराय : कभी शिक्षा से दूर रहने वाला सदर प्रखंड के खगौर पंचायत अंतर्गत वृंदावन गांव में एक शिक्षक अविनाश कुमार चार वर्षों से अपने समाज के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. युवा शिक्षक अविनाश के साथ कुल 12 शिक्षक हैं. इनमें से कुछ अपनी सेवा अविनाश के स्कूल […]
इनमें से कुछ अपनी सेवा अविनाश के स्कूल में एस कुमारी ज्ञान स्थली में नि:शुल्क दे रहे हैं. वहीं कुछ शिक्षकों को अविनाश के द्वारा छोटी-मोटी राशि दी जाती है. ऐसे कार्य को किऊल आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने सराहते हुए संस्थान को एक कंप्यूटर अपनी ओर से प्रदान किया है. वहीं खगौर पंचायत की मुखिया नाजिका खातून ने भी तकनीकी शिक्षा देने के लिए एक कंप्यूटर अपनी ओर से दी हैं.
शिक्षण संस्थान के संस्थापक अविनाश ने बताया कि जब भी कोई कार्यक्रम वे करते हैं तो उनके हौसला अफजाई के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के 475 बच्चे पहुंचते हैं.
वे अपनी संस्थान को सुबह छह बजे से नौ बजे एवं शाम में तीन बजे से संध्या छह बजे तक संचालित करते हैं. इस संस्थान में खगौर, वृंदावन एवं गोड्डी गांव से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचती हैं. उन्होंने बताया कि उनके संस्थान से अब तक अनेकों विद्यार्थी कई अच्छे स्थानों पर पहुंच चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement