लखीसराय : जिलाधिकारी शाभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन के सभागार में समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान की सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के साथ समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
Advertisement
बच्चों के कुपोषण की दर में कमी लाने का करें प्रयास
लखीसराय : जिलाधिकारी शाभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन के सभागार में समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान की सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के साथ समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत […]
बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिले में आगामी सितंबर महीने से संचालित होने वाली अभियान की सफलता के लिए इससे जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आपस में सामंजस्य एवं समन्वय कायम कर जिले से बच्चे-बच्चियों एवं महिलाओं के बीच कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों को दूर करने की हिदायतें दी.
जिलाधिकारी ने कहा की इस अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में पोषण अभियान के क्रियान्वयन एवं योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जिले के बच्चों के कुपोषण की दर में 2 प्रतिशत एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में 3 प्रतिशत की कमी लाने के लक्ष्य निर्धारित हैं. उन्होंने इस समन्वय समिति से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों से एनीमिया एवं कुपोषण के खिलाफ मुस्तैदी के साथ जिलेवासियों के बीच सफलतापूर्वक कार्यक्रम चलाने की बात कही.
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने आईसीडीएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान एवं समाज कल्याण के विभिन्न किये गये बेहतर कार्यों के लिए जिले अवस्थित सूर्यगढ़ा बाल विकास परियोजना को राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किये जाने पर उन्हें जिला प्रशासन की ओर से बधाई देते हुए सीडीपीओ सहित सभी सम्मान पाने वाली आईसीडीएस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया.
बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, डायरेक्टर डीआरडीए परमानंद कुमार, डीपीआरओ राजीव, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डीआईओ एके भारती, डीइओ सुनयना कुमारी, डीडब्ल्यू बृजेश कुमार मौर्य, डीपीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएसओ एवं डीसीएलआर नीरज कुमार, जिला प्रबंधक जीविका, केयर इंडिया, एमएससी यूनिसेफ, जिला परियोजना सहायक, स्वस्थ भारत प्रेरक सहित संबंधित तमाम विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
विदित हो कि जिले में पोषण अभियान की शुरुआत एक सितंबर से हो रही है. पोषण अभियान की सफलता हेतु सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने पूरे समन्वयक के साथ कार्य करने की हिदायत दी है.
डीएम ने कुपोषण से मुक्ति के लिए पोषण अभियान के तहत वैसे सभी विद्यालयों अथवा आंगनबाड़ी केंद्रों में जहां भूमि एवं चहारदीवारी उपलब्ध है. उन विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका लगाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी दिया. उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी.
इसके लिए चापाकल संस्थापन आदि की आवश्यक कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कुपोषण से बचाव एवं रोकथाम के लिए बच्चों को इसकी जानकारी दी जानी चाहिये. साथ ही संतुलित आहार के विषय में भी बच्चों को बताने की जरूरत है.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को स्तनपान एवं नवजात शिशु को दिये जाने वाला आहार तालिका के विषय में भी समुचित जानकारी उपलब्ध करायी जानी चाहिये. पोषण अभियान की सफलता के लिए सभी विभाग पूरे समन्वय के साथ काम करें ताकि पोषण अभियान के माध्यम से लखीसराय जिला की रैंकिंग अच्छी हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement