लखीसराय : चंद्रयान मिशन में शामिल सोनू की उपलब्धि से पूरा बड़हिया खुश है. हर कोई अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सोनू ने यह साबित कर दिया यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. सोनू के पिता ललन सिंह किसान हैं जबकि माता संजू देवी गृहिणी हैं.
ललन सिंह एवं माता संजू देवी ने कहा कि सोनू पर हमें गर्व है. यह हमारे लिए एक अकल्पनीय सपने की तरह था, हमने कभी ऐसी कल्पना नहीं की थी कि हमारा पुत्र देश के इतने बड़े संस्थान में कार्य करेगा.
बड़हिया के नौजवान देश राज्य में परचम लहरा रहा. बड़हिया के कई लाल देश-विदेश में अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. हर जगह बड़हिया के लाल ने अपना जलवा दिखाया. कवि स्व मथुरा प्रसाद नवीन, योग में रबर बॉय रमनीष वत्स, साहित्य में रत्नेश्वर कुमार, सतेंदर अरुण, राजनीति में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रचार में ट्रिवागो बाय कंट्री हेड अभिनव कुमार, चिकित्सा के क्षेत्र में विजय नारायण सिंह, अप्रवासी इंग्लैंड में डॉ रामसागर सिंह डॉ राकेश , पहलवान में स्व विश्वनाथ पहलवान, आईएएस में सलोनी, सुनील कुमार आईपीएस में विपुल आनंद, आईपीएस सह केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ललित विजय सिंह, विज्ञानिक में अप्रवासी डॉ कृष्ण पाल एवं इसरो में सोनू आदि ने बड़हिया का नाम रोशन किया है.
