33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में होगा विहिप के संगठन का विस्तार

बनमनखी : सोमवार को सुधीर यादव के आवास पर विश्व हिंदू परिषद् की बैठक की प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी की अध्यक्षता में सपन्न हुई. इस बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् विस्तार पंचायत स्तर पर किया जायेगा.इसके लिए पंचायत […]

बनमनखी : सोमवार को सुधीर यादव के आवास पर विश्व हिंदू परिषद् की बैठक की प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी की अध्यक्षता में सपन्न हुई. इस बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी.

प्रखंड अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् विस्तार पंचायत स्तर पर किया जायेगा.इसके लिए पंचायत स्तर पर संगठन समिति गठित की जायेगी.इसकी तैयारी में सभी लोगों को जुट जाने को कहा गया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 14 अगस्त को बजरंग दल के द्वारा अखंड भारत दिवस मनाया जायेगा.इसकी तैयारी समय रहते पूरा कर लिया जाये.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिसर स्थित आम बगीचा का डाक वर्ष-2020-21 के लिए कर दिया गया है. बैठक में संघ के खंड कार्यवाह संतोष मुखिया, विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर यादव, ओम प्रकाश यादव, अर्जुन साह, मंतोस कुमार, नवीन कुमार,दैवो मंडल, अमित गोस्वामी, प्रधान सौरेन, मिथिलेश कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
18 को विस घेराव करेंगे शिक्षक
भवानीपुर. मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के नियमित एवं नियोजित शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई. .बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य शिक्षक संघ के समन्वयक समिति के विजेंद्र सिंह ने की. श्री सिंह ने बताया कि यह बैठक 18 जुलाई को प्रखंड स्तर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं द्वारा बिहार विधान सभा के घेराव को सफल बनाने के लिए किया गया है.
इसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भाग लेने का अनुरोध किया गया है जिससे हमारी मांगों का असर सरकार पर पड़े .उन्होंने कहा मेरी मुख्य मांगे समान काम समान, वेतन पुरानी पेंशन योजना, ग्रुप बीमा योजना, सामान्य भविष्य निधि योजना को लागू करना हैं. इन मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे.
इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बंशीपुर व रामनगर के राजेश कुमार पर जमालपुर जीआरपी थाना में ट्रेन लूट के दो मामले दर्ज हैं, जबकि उसी गांव के राजकुमार यादव पर भी झाझा में दो रेलकांड दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस में पकड़े गये पांचों युवक अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें