पाठामारी : एसएसबी 19 वी वाहिनी के जवानों द्वारा मंगलवार को जब्त हिरण का सींग और गिरफ्तार तस्कर को बुधवार को वन विभाग के हवाले किया गया. वन विभाग द्वारा वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में किशनगंज कारा भेजा.
बताते चलें कि एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली नागरिक सदरुल आलम को 1 केजी 800 ग्राम हिरण के सींग के साथ पकड़ा था जिसे बुधवार को वनों के क्षेत्र पदाधिकारी किशनगंज कार्यालय में एसएसबी द्वारा सुपुर्द कर दिया गया़ इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमा नाथ दुबे ने बताया कि अभियुक्त द्वारा भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 का उल्लंघन किया गया है जिसके तहत मामला दर्ज कर तस्कर को किशनगंज कारा भेजा गया है. इस मौके पर वन विभाग के मनोज उरांव एवं बबलू यादव मौजूद थे.