लखीसराय : राष्ट्रीय पोषण मिशन में पोषण अभियान की क्रियान्वयन एवं योजना का सफल संचालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के मंत्रणा सभागार में डीडीसी विनय कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बीते मार्च महीने में संचालित पोषण पखवारा कार्यक्रमों की विस्तृतरूप से चर्चा की गयी.
Advertisement
कुपोषण नियंत्रण पर बैठक में दिया गया बल
लखीसराय : राष्ट्रीय पोषण मिशन में पोषण अभियान की क्रियान्वयन एवं योजना का सफल संचालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के मंत्रणा सभागार में डीडीसी विनय कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बीते मार्च महीने में संचालित पोषण पखवारा कार्यक्रमों की विस्तृतरूप से चर्चा की गयी. […]
मौके पर जिले से कुपोषण को दूर करने के लिए नवजात शिशु को छह माह तक सिर्फ मां का ही दूध देने एवं छह माह के बाद उपरी आहार, बच्चों का टीकाकरण, ग्रोथ मोनिटरिंग सुनिश्चित करने, गर्भवती एवं धातृ माताओं और किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली उपलब्ध कराने, कैंप की मिटिंग प्रखंड स्तर पर आयोजित करने, स्वच्छ पेय जल एवं हाथ घोने की विधि आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक विमर्श किया गया. समीक्षा के दौरान सभी कार्यक्रमों का अक्षरशः अनुपालन एवं जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी तय करने की हिदायतें दीं गयी.
इसके अलावा जिले में एनिमिया एवं कुपोषण की दर को हर हालातों में नियंत्रित करने की बातें कहीं गयी. बैठक में आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, डीपीआरओ राजीव, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, एसीएमओ डॉ एनकेपी शर्मा, प्रभारी डीपीआरओ अजय कुमार सहित संबंधित सभी सीडीओ सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement