बिशनपुर : मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो कदमगाछी गांव के 40 वर्षीय श्रीचन्द राम की 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना मजकुरी की है.
Advertisement
11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से जुगाड़ वाहन चालक की दर्दनाक मौत
बिशनपुर : मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो कदमगाछी गांव के 40 वर्षीय श्रीचन्द राम की 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना मजकुरी की है. मृतक जुगाड़ वाहन पर टेंट के लोहे का पोल लोड करने के दौरान विद्युत […]
मृतक जुगाड़ वाहन पर टेंट के लोहे का पोल लोड करने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को खबर की और एसएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया .
मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्रीचन्द राम पेशे से जुगाड़ वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार प्रातः मजकुरी गांव से शादी के घर से टेंट हाउस का सामान लाने गया था.
श्रीचन्द राम टेंट के लोहे का पोल उठा कर अपने जुगाड़ वाहन में लोड कर रहा था कि अचानक लोहे का पोल ऊपर से गुजर रहे 11 हजार विद्युत तार के संपर्क में आ गया और पलक झपकते ही करंट लगने से वह अचेत हो गया. आसपास लोगों को जबतक समझ आता तबतक वह अचेत हो गया था.
वहीं आनन फानन में स्थानीय लोग उन्हें जल्द बाजी में एसएचसी कोचाधामन ले गया जहां ड्यूटी पर चिकित्सक उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया.
इधर परिजनों सहित पत्नी सुशीला देवी व बच्चे का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृतक अपने तीन बेटी और दो बेटा छोड़ गया है. जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. पति के मौत ने पत्नी सहित बच्चे को बेसहारा बना दिया है. इधर चार बच्चे का भरण पोषण एवं दो बेटी की शादी अब मां के कंधे पर आने से दुख का पहाड़ टूट पड़ा जहां विलाप करती दहाड़ मारकर गिर पड़ती और कहती कैसे होगी बेटी की शादी कौन करेगा परिवार का देखभाल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement