14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक चौकसी के बीच हुआ लोकतंत्र का महापर्व

संजीव कुमार गांधी, लखीसराय : सख्त प्रशासनिक चैकसी के बीच जिले की 168-लखीसराय एवं 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार को छोड़कर 28 मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम चुनाव छिटपुट ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी एवं बाहुल्यता वर्चस्व के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिले में निर्भिक, भयमुक्त […]

संजीव कुमार गांधी, लखीसराय : सख्त प्रशासनिक चैकसी के बीच जिले की 168-लखीसराय एवं 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार को छोड़कर 28 मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम चुनाव छिटपुट ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी एवं बाहुल्यता वर्चस्व के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

जिले में निर्भिक, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चौथे चरण की लोस चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी मतदान केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त पाये गये. इस बीच कई स्थानों पर पुलिस ने लाठियां भी चटखायी. दूसरी ओर जिला स्थित गठित कंट्रोल रुम में कई फेक न्यूज देने वालों की भी भरमार रही.
ईवीएम खराबी की मिली शिकायतें . इस दौरान कहीं-कहीं जिले की कुछेक मतदान केंद्रों पर ईवीएम के वीयू, सीयू, वीवीपैट सहित कुछेक तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर प्राप्त होते ही उसका फटाफट निपटारा भी करते पाया गया.
प्रातः 6 बजे से ही लोगों की लगी लंबी कतार . 168 – लखीसराय एवं 167- सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 6 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया जारी रही. हालांकि अक्सर स्थानों पर लोगों ने प्रजातंत्र की इस महात्योहार के अवसर पर प्रातः 6 बजे से ही कतारबद्ध होते दिखे.
सात लेवल पर किया गया था सुरक्षा का बंदोवस्त . मतदान के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दोनों विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 30 माईक्रो ऑब्जर्वर, 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल सह ईवीएम दल पदाधिकारी (पीसीसीपी), केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों, बीएमपी, 13 सुपर जोनल पदाधिकारी ,9 फ्लाईंग स्कावर्ड, 3 क्यूआरटी के अलावा सेक्टर पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कोबरा बटालियन, होमगार्ड के जवान सहित पर्याप्त सुरक्षा बलों के जवान को निर्वाचन डयूटी में लगाया गया था.
आंशिक ईवीएम गडबड़ी के बीच भयमुक्त हुआ चुनाव
कंट्रोल रूम में आती रही फेक न्यूज
सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में दो व लखीसराय विधानसभा में एक बूथ पर सुबह दस बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट
पिपरिया के मोहनपुर के पंचायत भवन बूथ पर हंगामा करने के आरोप में जिप अध्यक्ष सहित चार गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा के रामपुर में पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज
सूर्यगढ़ा के बूथ संख्या 180 पर पी-2 कर्मी के रात दस बजे से लापता होने के बाद दूसरे कर्मी को भेज कराया गया मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें