मेदनीचौकी : क्षेत्र के पंचायत वंशीपुर के अंतर्गत ग्राम बिंद टोली में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के पूर्व शुभारंभ को लेकर गुरुवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभा यात्रा में 111 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या मे महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ थी.
Advertisement
श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
मेदनीचौकी : क्षेत्र के पंचायत वंशीपुर के अंतर्गत ग्राम बिंद टोली में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के पूर्व शुभारंभ को लेकर गुरुवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभा यात्रा में 111 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या मे महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ थी. यह कलश […]
यह कलश शोभायात्रा यजमान रामलखन सिंह व इनकी पत्नी बच्ची देवी के नेतृत्व में कथा स्थल वंशीपुर बिंदटोली से होते हुए मेदनीचौकी, अमरपुर, देवड़ा, सलारपूर, रसुलपुर, वाहाचौकी, सुंदरपुर एवं हेमजापुर स्थित गंगा घाट पर पहुंच कर वृंदावन से आये आचार्य पंडित श्याम जी उपाध्याय ने विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार कर कलश में गंगा जल भरकर कन्याओं के सिर पर रखकर कथा स्थल पर पुनः पहुंचा. इस बीच रास्ते में इस ऊमस भरी गर्मी और तपती धूप से सड़क पर चल रहे लोगों एवं कलश लिए कन्याओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
लेकिन कार्यकर्त्ता व आयोजकों के द्वारा तपती सड़क पर टैंकर से पानी का छिड़काव एवं लोगों के बीच शर्बत बांट रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा का आयोजन 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक संध्या 5 बजे से रात्री 9 बजे तक आयोजन किया जायेगा. इस शोभायात्रा के दौरान वाल्मीकि, भगवान यादव, विजय कुमार, सुबोध कुमार, सरपंच यशोदा देवी, सुरेश पासवान संजय कुमार, शंभु कुमार, सीताराम यादव सहित सैकड़ों लोग महिला, पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement