7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर जल नल योजना कागज पर,ग्रामीण प्यासे

लखीसराय : जिले में गर्मी का दस्तक देते ही गरीब परिवार को पीने के पानी के लिए घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना जनसामान्य के सामने बिल्कुल ढकोसला साबित होने लगी है. फलतः पेयजल के लिए खासकर ग्रामीण इलाकों में गरीब […]

लखीसराय : जिले में गर्मी का दस्तक देते ही गरीब परिवार को पीने के पानी के लिए घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना जनसामान्य के सामने बिल्कुल ढकोसला साबित होने लगी है.

फलतः पेयजल के लिए खासकर ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवार काफी मशक्कत के बाद अपने उपयोग के लायक पानी का इंतजाम कर पाते हैं, लेकिन लखीसराय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल को गरीबों की इन समस्याओं से ज्यादा सरोकार नहीं रहा है.
इस दौरान 80 ग्राम पंचायतों वाली लखीसराय जिले में कुछेक ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना अंतर्गत कहीं-कहीं वार्डवार वाटर प्लांट गाड़ने के कार्य तो करवाये गये हैं, लेकिन हर घर में पाइप बिछाने के कार्य नदारद किये गये हैं. कहीं -कहीं तो लोगों को पानी की प्यास बुझाने के लिए पीएचइडी विभाग के भरोसे छोड़ दिया गया है.
फलस्वरूप चापाकल की जलस्तर गिरते ही अक्सर घरों में पानी के लिए त्राहिमाम मचने लगी है. शायद अक्सर सरकारी चापाकल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. चापाकलों की मरम्मत एवं रखरखाव के मामलों में पीएचइडी कार्य प्रमंडल लखीसराय पूर्णतः फिसड्डी साबित होने लगी है. इस बीच जिला पंचायती राज विभाग भी सिर्फ संचिकाओं तक अपनी दैनिक विभागीय बैठक कर ग्रामीण विकास व पेयजल के मामलों में लोगों को बिना पानी तरसाने पर आमादा हैं.
इसी प्रकार की ज्वलंत मिशाल बनी है लखीसराय सदर प्रखंड स्थित खगौर ग्राम पंचायत अवस्थित महादलित बाहुल्य वार्ड नंबर 12, जहां कि दर्जनों सरकारी चापाकल यूं ही खराब पड़े हैं, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना अंतर्गत पीएचइडी कार्य प्रमंडल लखीसराय को इस वार्ड में नये वाटर प्लांट के लिए स्थानीय मुखिया की ओर से विभागीय प्रस्ताव तक नहीं भेजे गये हैं.
इसके चलते खगौर ग्राम पंचायत अवस्थित वृंदावन गांव के वार्ड नंबर 12 के गरीब लोगों दिन के 9 बजे से 5 बजे तक खासकर पानी के लिए घोर कठिनाइयों का सामना झेलना पड़ रहा है. बावजूद कहीं से कोई समुचित निराकरण नहीं हो पाया है.
इस बीच पीएचइडी कार्य प्रमंडल लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी हरेराम ने बताया कि खराब पड़े चापाकलों के मरम्मत कराये जायेंगे, तो दूसरी ओर हर घर जल नल योजना के तहत विभागीय प्रक्रिया के तहत वाटर प्लांट बैठाने के लिए बोरिंग करवाने की प्रक्रिया जारी है .
इस बीच स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य सच्चिदानंद पासवान, समाजसेवी राजकुमार पासवान, सुरेंद्र मांझी ने जिलाधिकारी से खगौर ग्राम पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 में महादलित आबादी के बीच इस भीषण गर्मी में लोगों के बीच समुचित पेयजल मुहैया करवाने की भी गुहार लगायी है.
इस बीच जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव ने कहा कि इन मामलों पर वे स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर जनसामान्य के बीच समुचित तरीके से पानी मुहैया करवाने लिए चुनाव आदर्श आचार संहिता के बाद कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि खगौर ग्राम पंचायत के वृंदावन गांव के वार्ड नंबर 12 में पूर्व से नल-जल योजना के लिए प्रस्ताव नहीं भेजने वाले कर्मियों के विरुद्ध भी जांचोपरांत कार्रवाई किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें