18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल विंडो निर्वाचन कोषांग प्रणाली चालू, राजनीतिक दलों को अनुमति पत्र मिलने में होगी सहूलियत

लखीसराय : 28-मुंगेर लोकसभा आम निर्वाचन -2019 की चौथे चरण की प्रस्तावित निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने ज्ञापांक-128/19 जारी कर निर्वाचन कार्यों का ससमय त्वरित निबटारा किये जाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एकल खिड़की व्यवस्था (सिंगल विंडो प्रणाली) को चालू कर दिया है. अनुमंडलाधिकारी के […]

लखीसराय : 28-मुंगेर लोकसभा आम निर्वाचन -2019 की चौथे चरण की प्रस्तावित निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने ज्ञापांक-128/19 जारी कर निर्वाचन कार्यों का ससमय त्वरित निबटारा किये जाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एकल खिड़की व्यवस्था (सिंगल विंडो प्रणाली) को चालू कर दिया है. अनुमंडलाधिकारी के अनुसार इसके तहत आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के तहत लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुरुप एकल खिड़की कोषांग का गठन किया गया है.

इसके माध्यम से जिले में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वाहन, सभा स्थल, हेलिपैड, ध्वनि विस्तारक यंत्र, राजनीतिक जनसंपर्क कार्यक्रमों व नेताओं के भ्रमण के अलावा चुनाव कार्यलय, झंडा, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, हैंडबिल व तमाम क्रियाकालापों का सिंगल विंडो सिस्टम से बिना किसी परेशानी एक ही स्थान से विहित प्रमाणिक दस्तावेज जमा कर अनुमति पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
इन कार्यों की सफलता के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी, उर्दू टंकक मो कमाल अशरफ, कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव प्रसाद एवं अनुसेवक गोपाल रजक सहित पुलिस निरीक्षक सह डीवीसी प्रभारी गंधारी देवी को निर्वाचन कार्यों की डयूटी में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें