लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के नयाबाजार लोकनाथ कैंपस में शनिवार को रंगदारी की मांग को लेकर कुछ युवकों ने दो युवकों के साथ मारपीट की. घटना को लेकर पीड़ित युवक द्वारा कवैया थाना में कुल चार लोगों को आरोपी बनाते हुए आवेदन दिया है. वहीं घटना के बाद घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
Advertisement
रंगदारी की मांग को ले की मारपीट
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के नयाबाजार लोकनाथ कैंपस में शनिवार को रंगदारी की मांग को लेकर कुछ युवकों ने दो युवकों के साथ मारपीट की. घटना को लेकर पीड़ित युवक द्वारा कवैया थाना में कुल चार लोगों को आरोपी बनाते हुए आवेदन दिया है. वहीं घटना के बाद घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल […]
कवैया थाना में दिये आवेदन में पीड़ित किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डीह निवासी मकेश्वर प्रसाद यादव का पुत्र गौरव कुमार ने कहा कि शनिवार को वह अपने भाई के साला हिमांशु कुमार के साथ लोकनाथ कैंपस में सुधीर कुमार के मकान में रहने वाले यूनियन बैंक के प्रबंधक से मिलने के लिए गया हुआ था.
कैंपस के पास ही उसका ग्रामीण सत्यनारायण यादव का पुत्र मनोज कुमार, दाढ़ीसीर निवासी गोरी यादव का पुत्र सुबोध कुमार, बंशीपुर निवासी किशोरी यादव का पुत्र मनीष कुमार तथा योगी यादव का पुत्र किशोरी यादव पहुंचे हुए थे.
उसके व हिमांशु के वहां पहुंचते ही मनोज ने गाली देते हुए उसे बुलाया. अपने साथ के अन्य लोगों को बुलाते हुए लाठी व लात मुक्के से मारपीट करने लगा. उसे बचाने की कोशिश करने पर हिमांशु के साथ भी उनलोगों ने मारपीट की.
उसके पॉकेट से 12 हजार रुपये तथा गले में मौजूद डेढ़ भर सोने की चेन छीन ली. मारपीट करने व रुपये तथा चेन छीनने के बाद मनोज कुमार ने कहा कि उसे पूर्व से रंगदारी टैक्स मांगा था, जिसे पूरा नहीं किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement