किशनगंज : शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव संपन्न हो इसके लिए सख्ती से नियमों का पालन होगा़ ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी ने कही़ उन्होंने कहा कि धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए चार थानों द्वारा 300 लोगों का प्रस्ताव आया है़ जिसमें से 79 लोगों को बांड भरवा कर छोड़ा गया है़
Advertisement
300 लोगों के खिलाफ की गयी निरोधात्मक कार्रवाई : एसडीएम
किशनगंज : शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव संपन्न हो इसके लिए सख्ती से नियमों का पालन होगा़ ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी ने कही़ उन्होंने कहा कि धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए चार थानों द्वारा 300 लोगों का प्रस्ताव आया है़ जिसमें […]
वहीं कुछ लोगों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया है़ एसडीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद दो लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है़ एसडीएम ने बताया कि वाहनों में किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ मसलन बड़े-बड़े फॉग लाइट लगाना, उच्च डेसिबल का हॉर्न लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है़
उन्होंने कहा कि वाहनों के आगे और पीछे स्टील या लोहे के बंपर लगाने पर भी प्रतिबंध है़ यदि वाहनों में फॉग लाइट, माइक, बंपर आदि लगा रहेगा तो कार्रवाई की जायेगी़ एसडीएम ने कहा कि समाधान के तहत एक काउंटर शुरू कर दिया गया है़
कार्यक्रम जुलूस, मैदान का आवंटन आदि किसी भी प्रकार की स्वीकृति लेने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू कर दिया गया है़ बिना भेदभाव के यथोचित कार्रवाई की जायेगी़ इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है जिसमें एसडीएम के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी हेड क्वार्टर, नगर परिषद एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सभी सर्किल इंस्पेक्टर आदि अन्य कई पदाधिकारी शामिल है़
मतदाता बूथ तक ले जा सकेंगे अपने वाहन
मतदाताओं की साहुलियत के लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं को बूथ के समीप तक वाहन ले जाने की इजाजत दी है़ बशर्ते कि वाहन किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है़ यदि मतदाता पैदल जाने में सक्षम नहीं है और उनके पास स्वयं का वहन हो तो वे वाहन लेकर बूथ तक जा सकेंगे़
चुनाव को महापर्व की तरह मनाये
एसडीएम ने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र में निर्वाचन सबसे महत्वपूर्ण कार्य है़ इसलिए चुनाव को महापर्व की तरह मनाये़ उन्होंने कहा कि हमारी टीम वीवीपैट एवं इवीएम लेकर प्रत्येक पंचायत में जा रही है़
मतदाता स्वयं से वोटिंग कर जांच ले सकते है कि उनके द्वारा जहां मतदान किया जा रहा है़ वीवी पैड में उसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान दिख रहा है या नहीं. वे इस बात से आश्वस्त हो ले कि इवीएम सही तरीके से मतदान हो रहा है़
राजनीतिक दल आश्वस्त हो ले
एसडीएम ने राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया कि गांव में वीवीपैट और इवीएम लेकर जो कर्मी जा रहे हैं, वहां स्वयं जाकर मतदान कर जांच परख ले जिससे कि विवाद में किसी भी तरह का शक या शिकायत नहीं रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement