18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी, जिसमें सिविल सर्जन ने डीएचएस से संबंधित सभी प्रकोष्ठों की अद्यतन क्रियाकलापों व कार्यक्रमों की उपलब्ध कराये गए प्रतिवेदन का सिलसिलेवार तरीके से अवलोकन कर गत बैठक की संपुष्टि […]

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी, जिसमें सिविल सर्जन ने डीएचएस से संबंधित सभी प्रकोष्ठों की अद्यतन क्रियाकलापों व कार्यक्रमों की उपलब्ध कराये गए प्रतिवेदन का सिलसिलेवार तरीके से अवलोकन कर गत बैठक की संपुष्टि की.

इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव, गृह प्रसव, सिजेरियन, परिवार नियोजन आदि की लक्ष्य से कम उपलब्धि दिखाये जाने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी. सिविल सर्जन ने बेहतर तरीके से कार्य प्रदर्शन नहीं करने वाले आशा कार्यकर्ताओं को संबंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया के माध्यम से कार्यमुक्त करने की भी चेतावनी दी.
टीकाकरण मामलों की समीक्षा के दौरान भी उन्होंने शून्य डोज की उपलब्धि शत-प्रतिशत पाया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके भारती ने डीएचएस से इन कार्यों में भी सुधार लाने की बातें कहीं. पोषण अभियान में भी स्वास्थ्य विभाग एवं आइसीडीएस के साथ आपस में समन्वय कायम कर काम करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर आइसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा ने उपस्थित लोगों को पोषण कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यक्रमों से संबंधित तस्वीर डैस बोर्ड पर नियमित रुप से डालने एवं मासिक रिर्पोट को प्रत्येक माह की 5वीं तारीख तक भेजने की हिदायतें दीं. अंत में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत् पीएचसी रामगढ़ चौक को प्रथम पुरुस्कार के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विदित हो कि इसकी जांच में कुल 70.6 फीसदी स्कोर प्राप्त हुआ है.
बैठक के दौरान डीपीएम खालिद हुसैन, डीआईसीसी एसके सिंह, आइटी प्रधान सुनील कुमार सहित टीवी, मलेरिया, प्रतिरक्षण, एमओआईसी, बीएचएम, एचएम, वीसीएम, डीपीसी, केयर एवं यूनिसेफ के संबंधित सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें