30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के कब्जे से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले गये तस्कर

सूर्यगढ़ा : पटेलपुर पक्का पुल के समीप कुछ लोग पुलिस कब्जे से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जबरन छुड़ा ले गये. घटना रविवार अपराह्न 03 बजे की है. मामले को लेकर पुसअनि महेंद्र सिंह के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं पकड़ाये दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर को बल प्रयोग […]

सूर्यगढ़ा : पटेलपुर पक्का पुल के समीप कुछ लोग पुलिस कब्जे से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जबरन छुड़ा ले गये. घटना रविवार अपराह्न 03 बजे की है. मामले को लेकर पुसअनि महेंद्र सिंह के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं पकड़ाये दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर को बल प्रयोग कर भगा ले जाने को लेकर कांड संख्या 47/2019 के तहत कटेहर गांव के तीन लोगों बजरंगी यादव, अजय यादव व मंटू यादव के अलावे पटेलपुर के नवल महतो तथा रतन महतो सहित पांच नामजद के अला बीआर 53 ए/ 6242 नंबर व एक बिना नंबर ट्रैक्टर चालक व मालिक तथा 20-22 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के मुताबिक 03 मार्च को अपराह्न 01:30 बजे दिवा गश्ती के दौरान पुलिस ने शाम्हो पक्का पुल के समीप देखा कि बालू लदा दो ट्रैक्टर शाम्हो की ओर से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही है. पुलिस की भनक लगते ही चालक ने गाड़ी लेकर भागना चाहा. पीछा करने पर दोनों ट्रैक्टर के चालक पुल के उस पार शाम्हो की ओर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गये.
पुलिस जब्त किये गये बीआर 53 ए/ 6242 नंबर व एक बिना नंबर दोनों ट्रैक्टर को थाना लाने के लिये जब्ती सूची तैयार करने लगी तभी तकरीवन दो घंटे बाद 20-25 लोग आये और हंगामा करते हुए जबरन पुलिस कब्जे से जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर शाम्हो की तरफ लेकर भाग गये. चौकीदार द्वारा पांच नामजद की शिनाख्त हुई जो स्वयं आगे बढ़कर लोगों को पुलिस प्रशासन के खिलाफ उकसा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें