लखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल के माध्यम से सीधा संवाद किया. शहर के केआरके मैदान स्थित नगर भवन में सीएम का वर्चुअल के माध्यम से संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी सह परिवहन मंत्री शिला मंडल ने की. राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गयी, जिसके उपरांत 01 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है. उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार 12 अगस्त 2025 को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया गया. इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी जिलों को संबोधित करते हुए 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस योजना के माध्यम से आम जनता, विशेषकर ग्रामीण परिवारों को आर्थिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य पर बल दिया. प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने अपने संबोधन में इस योजना को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि यह बिहार के हर परिवार को सस्ती और सुलभ बिजली सुनिश्चित करेगा. डीएम मिथिलेश मिश्र ने जिले के उपभोक्ताओं को बिजली बचाने का संदेश दिया. जिला में यह कार्यक्रम कुल 30 स्थानों पर संपन्न हुआ. जिले के कुल एक लाख 36 हजार उपभोक्ताओं को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में एडीएम सुधांशु शेखर, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सुमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सुमित कुमार, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रामानंद मंडल, दीपक कुमार, नगर सभापति अरविंद पासवान सहित अनेकों लाभुक उपस्थित रहे.
—–125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं संवाद कार्यक्रम प्रखंड के नोमा, हलसी, कैंदी, प्रतापपुर गांवों में आयोजित किया गया. सभी जगह संवाद कार्यक्रम मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं काफी उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
उपभोक्ताओं ने कहा कि बड़ी राहत दी है नीतीश कुमार
बिहार में घरेलू उपभोक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी राहत दी है. वही उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ सबको मिलने लगा है. सबसे पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का फायदा मिला, अब ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली 125 यूनिट खपत तक बिजली नहीं कटेगी, भले ही उनके प्रीपेड मीटर में बैलेंस खत्म क्यों न हो, हालांकि 125 यूनिट के बाद ही उपभोक्ता ने रिचार्ज नहीं कराया तो बैलेंस नेगेटिव होते ही बिजली की आपूर्ति स्वतः बंद हो जायेगी. हलसी विद्युत कनीय अभियंता धीरेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं की बिलिंग तिथि अलग-अलग होती है. जिस दिन किसी उपभोक्ता का बिल बनेगा, उस दिन से उसे जुलाई की खपत पर 125 यूनिट की छूट का लाभ मिलेगा. स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को उनके खाते में बैलेंस क्रेडिट किया जायेगा, जबकि पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल में सीधे 125 यूनिट का मूल्य घटा दिया जायेगा. वहीं इस योजना के तहत पहली 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा लेकिन यदि उपभोक्ता 126 यूनिट या उससे अधिक बिजली का उपयोग करता है, तो उसे उस अतिरिक्त यूनिट के साथ-साथ फिक्स्ड चार्ज और इलेक्ट्रिक ड्यूटी का भुगतान भी करना होगा. यानि एक यूनिट की अतिरिक्त खपत पर भी पूरा शुल्क देना अनिवार्य होगा. यह सुविधा जुलाई माह की खपत के आधार पर लागू है. ———घर-घर दिया जायेगा सोलर प्लांट
चानन. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत पूर्णतः निशुल्क 125 यूनिट बिजली बिल के लाभार्थियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि घर-घर सोलर प्लांट दिया जायेगा, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर चानन प्रखंड में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार की देखरेख में चार स्थानों पर संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रोजेक्टर लगाया गया. जिसमें उच्च विद्यालय रेवता, राज संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर बाजार, जीविका भवन भंडार, पंचायत सरकार भवन महेशलेटा में लगायी गयी थी. मौके पर उपस्थित स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ों कि संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

