10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : मीडियाकर्मी बन शिक्षकों को कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के बड़हिया पुलिस अंचल बीरूपुर थाना अंतर्गत टाल क्षेत्रों में मीडिया कर्मी बता कर एक युवक द्वारा विभिन्न प्रारंभिक शिक्षण संस्थानों में जाकर प्रभारियों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम की मांग कर रहा था. जिसकी सूचना दिये जाने के बाद मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ जमकर पिटाई […]

लखीसराय : जिले के बड़हिया पुलिस अंचल बीरूपुर थाना अंतर्गत टाल क्षेत्रों में मीडिया कर्मी बता कर एक युवक द्वारा विभिन्न प्रारंभिक शिक्षण संस्थानों में जाकर प्रभारियों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम की मांग कर रहा था.

जिसकी सूचना दिये जाने के बाद मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ जमकर पिटाई की. हालांकि बाद में शिक्षकों ने ही उसे बचाते हुए वीरूपुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक शिक्षकों की पंजी मध्याह्न भोजन शिक्षकों की उपस्थिति छात्रों की उपस्थिति पंजी का मांग कर उसे कैमरे में कैद करता था.

उसके बाद वह शिक्षकों को धमकाने के साथ-साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. सोमवार को गिरफ्तार युवक बाइक पर तीन लोगों के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरपुर पहुंचा. जहां विद्यालय प्राचार्य प्रमोद राम का भयादोहन करते हुए उनसे पच्चीस हजार रुपये की मांग रखी. जिसे विद्यालय प्रधान ने अपने मोबाइल में उसकी सारी बातों को टेपकर मंगलवार को उसे बुलाया.

इधर, प्राचार्य ने प्रखंड के सभी शिक्षकों एवं स्थानीय पत्रकारों को भी सारी बातों से अवगत करा दिया. फर्जी पत्रकार कुंदन कुमार जब अपनी बाइक से मध्य विद्यालय कमरपुर पहुंचा तो शिक्षकों की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण भी विद्यालय पहुंच गये और फर्जी पत्रकार कुंदन को धर दबोचा.

कुंदन को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उससे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा, जिसे नहीं दिखाये जाने पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि जल्द ही शिक्षकों ने पकड़े गये युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जिससे पुलिस संघन पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार कुंदन ने बताया कि वह नालंदा जिले के सरमेरा थाना के बरिया गांव के विजेंद्र प्रसाद का पुत्र है. वह भीडी नयूज एवं नालंदा के एक साप्ताहिक पत्रिका का पत्रकार है.

वहीं नथनपुर के सहायक शिक्षक शुरेश प्रसाद के द्वारा कुंदन सहित उत्तम कुमार एवं पंकज कुमार के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया है. जिसमें उसपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. जिसमें कुंदन को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया तथा वीरूपुर थाना में कुंदन से मिलने पहुंचे उसे साथी पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीसरे साथी उत्तम की खोज की जा रही है.

बताते चलें कि फर्जी मिडिया कर्मी कुंदन कुमार, पंकज कुमार, उत्तम कुमार टाल के प्राथमिक विद्यालय जानपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फादिल, प्राथमिक विद्यालय महरामचक, मध्य विद्यालय फदरपुर के प्राचार्य एवं प्रभारी से पांच सौ, एक हजार, दो हजार वसूली कर चुके थे.

इस संबंध में बीरूपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक को शिक्षकों के द्वारा पकड़ कर दिया गया है, जबकि दूसरा साथी थाना में उससे मिलने आया था जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें