31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के तीन निकाय क्षेत्रों में 12 विकास योजनाओं की मिली स्वीकृती

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 1002 करोड़ की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया

लखीसराय.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 1002 करोड़ की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित शिलान्यास कार्यक्रम में सभी जिलों के जिलाधिकारी शामिल रहे. लखीसराय जिला में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत नगर परिषद लखीसराय में कुल पांच योजनायें, नगर परिषद सूर्यगढ़ा में कुल चार योजनाएं एवं नगर परिषद बड़हिया में कुल तीन योजनाएं स्वीकृत हुई है. नगर परिषद लखीसराय में स्वीकृत योजनाओं वार्ड संख्या छह में माधव जी कोना से नरेश सिंह घर होते हुए वाल्मीकि जी महतो जी मोड़ तक ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 28 में लखमोहन पोखर में सीढ़ी घाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड संख्या 17 और 18 में झिंझरिया पुल के पास से बाइपास ओवर ब्रिज के सड़क तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य, अंतर्गत मेन रोड में जमुई मोड़ से लाली पहाड़ी मोड़ तक आरसीसी नाला का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या दो में रेहुआ रोड में मनोज मंडल एवं गरीब यादव के घर होते हुए बजरंगबली मंदिर तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शामिल है.

एनएच 80 बजरंगबली मंदिर से सुरक्षा बांध तक बनेगी पीसीसी सड़क

नगर परिषद सूर्यगढ़ा अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में वार्ड संख्या 22 में एनएच 80 बजरंगबली मंदिर से लेकर सुरक्षा बांध तक पीसीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या एक में टोला चकसमन अनिल यादव घर से इम्तियाज मियां होते हुए नरेश चौधरी घर से सुरक्षा बांध तक पीसीसी सह नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 23 में मानुचक ग्राम से एनएच 80 से राधे पासवान घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 10 में राजेश कुमार घर से पानी टंकी से खुर्शीद अंसारी एवं जावेद मियां के घर तक पीसी से सड़क एवं नगर निर्माण कार्य शामिल है. बड़हिया नगर परिषद अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में वार्ड संख्या 10, 11, 13, 15 व 16 के मध्य में एनएच 80 पेट्रोल पंप से गणेश मंदिर तक आरसीसी नाला-सह-सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 11, 13, 15 एवं 10 में पकार टाल से शीतला स्थान नीम तक सड़क-सह-नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 7 और 12 में श्रीधर सेवा आश्रम से मुर्गी फार्म तक सड़क-सह-नाला निर्माण कार्य शामिल है.उपरोक्त सभी योजनाओं निविदा की प्रक्रिया में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel