Advertisement
लखीसराय :नप के क्रियाकलाप पर बिफरे मंत्री विजय सिन्हा
लखीसराय :सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार की देर शाम लखीसराय नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान दिव्यांग कल्याण संघ के सचिव रवि कुमार, संरक्षक गौतम कुमार उर्फ मंटू राज ने मंत्री से चितरंजन रोड अभिमन्यू चौक के पास भेंट शहर में दिव्यांगों के […]
लखीसराय :सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार की देर शाम लखीसराय नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान दिव्यांग कल्याण संघ के सचिव रवि कुमार, संरक्षक गौतम कुमार उर्फ मंटू राज ने मंत्री से चितरंजन रोड अभिमन्यू चौक के पास भेंट शहर में दिव्यांगों के लिए आइटीआई और डीइएलइडी कॉलेज की व्यवस्था किये जाने की मांग रखी.
मंत्री ने यथासंभव दिव्यांगों के लिए अलग से पूर्ववत कॉलेजों में इसकी व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया. जबकि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 और 12 के नागरिकों ने जलजमाव की भीषण समस्या से अवगत कराते हुए उचित कदम उठाये जाने की मांग की. इसके अतिरिक्त बिजली आपूर्ति व्यवस्था यथा तार, पोल सुचारू किये जाने, व्यावसायियों को सुरक्षा प्रदान करने, जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती आदि की भी मांग रखी. इसदौरान अभिमन्यू चौक पर भाजपा नेता परमानंद केशरी, अधिवक्ता शैलेंद्र पंडित आदि भी साथ थे.
लखीसराय : शहर के विभिन्न वार्डों में गंभीर बनी जलजलाव की समस्या पर नगर परिषद गंभीर नहीं है. इसकी लापरवाही से नाला जाम पड़ा रहता है. लखीसराय विधानसभा भाजपा के प्रधान कार्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता में सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जलजमाव से निदान और सुचारू सफाई व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपये का यंत्र का खरीद मोटी मुनाफा को लेकर किया गया है.
स्थिति यह है कि स्थानांतरित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविवार को भी बैकडेट में लंबित योजनाओं का भुगतान करने में जुट हुए हैं. मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के उपरांत पूरे राज्य के बैंक में पैसा निकासी कार्य में कोई कठिनाई की शिकायत नहीं है. परंतु लखीसराय जिला के बैंकों में अभी भी यह शिकायत मिल रही है.
डीएम से इसपर कड़ाई से पेश आने को लेकर वार्ता हुई है. सरकार ने विकास के प्रति बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी को जवाबदेह बनाया है. लापरवाही को लेकर डीएम के साथ बैठक में शिकायत वाले मामलों की समीक्षा किया जायेगा. डीसीएलआर से संबंधित शिकायत है कि पारदर्शिता के साथ ससमय कार्य निष्पादन नहीं हो पा रहा है. इसके कारण सामाजिक एवं पारिवारिक तनाव गहरी होती जा रही है. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान शराब के धंधे में माफिया लोगों द्वारा नये-नये कम उम्र के लड़कों के इस्तेमाल की शिकायत मिली है. एसपी से इस पर वार्ता हुई है.
थानाध्यक्षों को भी लापरवाही को लेकर जिम्मेदार ठहराया जायेगा. इसके पूर्व प्रधान कार्यालय में ही जनकल्याण संवाद के दौरान मंत्री ने क्षेत्र की लोगों की समस्या से अवगत होकर समाधान को लेकर यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया. जिसमें बिजली विभाग द्वारा गलत बिल देने, सुधार की मांग पर नाजायज राशि की मांग करने का भी आरोप एसडीओ पर लगाया गया है. कुछ वृद्धजनों ने रेटिना न आने, अंगूठा मिटने की समस्या रखा है. इसके लिए एसडीओ से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने को कहा गया है. श्रम विभाग से निबंधित मजदूरों को अगले सप्ताह से लेबर कार्ड दिया जायेगा. श्रम विभाग से निबंधित मजदूरों को अगले सप्ताह से लेबर कार्ड दिया जायेगा.
वहीं राता में दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने को लेकर मिली शिकायत पर थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई करते का निर्देश दिया गया है. पचना रोड में अवस्थित संयुक्त दैयता समूह जेएलजी द्वारा गड़बड़झाले की शिकायत की जांच कराया जायेगा. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मजदूरों के पलायन पर रोक को लेकर एक कार्य योजना तैयारी की जा रही है.
इसके पूर्व प्रवासी मजदूरों का वेबपोर्टल के माध्यम से डाटा संग्रह किया जायेगा. इसके लिए अन्य राज्यों का भी सहयोग लेकर श्रम विभाग के माध्यम से दूसरे राज्यों में भी यथासंभव सहायता प्रदान करने की योजना बनायी जा रही है.
इस दौरान जिला भाजपा के महामंत्री नरोत्तम कुमार, नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अमरजीत प्रजापति, हलसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, महामंत्री धीरज कुमार, भाजयुमो नेता घनश्याम कुमार, शोभाकांत साह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement