24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियार रखने के जुर्म में दो युवक गिरफ्तार

लखीसराय: सूर्यगढ़ा पुलिस ने जगदीशपुर गांव के तीनमुहानी के पास से बाइक सवार दो युवकों को शुक्रवार को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवकों में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी रामदेव साव के पुत्र गोपाल कुमार एवं महेश महतो के पुत्र नीतीश कुमार से शुक्रवार की शाम से पूछताछ किये […]

लखीसराय: सूर्यगढ़ा पुलिस ने जगदीशपुर गांव के तीनमुहानी के पास से बाइक सवार दो युवकों को शुक्रवार को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवकों में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी रामदेव साव के पुत्र गोपाल कुमार एवं महेश महतो के पुत्र नीतीश कुमार से शुक्रवार की शाम से पूछताछ किये जाने के बावजूद दोनों के अापराधिक रिकॉर्ड के संबंध में पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी.
बल्कि इस दौरान पुलिस ने दोनों को हथियार उपलब्ध कराने वाले के संबंध में जानकारी जरूर हासिल हुई. इस संबंध में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि दोनों युवक से पूछताछ से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली. पुलिस दोनों को हथियार उपलब्ध कराने वालों की तलाश कर रही है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग को लेकर निर्देश जारी किया है, जिससे ऐसे मनबढ़ु लोगों को पकड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को हथियार सप्लाइ करने वालों पर भी पुलिस अपना शिकंजा कसेगी, जिससे वे लोग चंद रुपयों की लालच में उन्हें गलत रास्ते की ओर धकेल नहीं सकें. मौके पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजेश रंजन भी उपस्थित थे.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, दो बाइक बरामद
लखीसराय. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक एवं यूको बैंक के सामने से 8 मई को दो बाइकों की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने को लेकर सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 65/18 दर्ज की गयी थी. जिसके अनुसंधान के दौरान चोरी की गयी बाइक बीआर 08 सी 0355 के साथ एक चोर मुकेश कुमार को पुलिस ने रामपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर मुकेश कुमार उर्फ छोटू पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार निवासी किशोर महतो का पुत्र है. गिरफ्तार छोटू के निशानदेही पर पुलिस ने लखीसराय में 10 मई को बाइक चोरी को लेकर दर्ज थाना कांड संख्या 229/18 की बाइक को पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में देवकी यादव के पुत्र कैलू यादव के घर से बरामद किया. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मुकेश उर्फ छोटू पर पूर्व में भी मोकामा थाना में कांड संख्या 55/17 दर्ज है. इसके द्वारा अन्य बाइक की चोरी के कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. गिरफ्तार छोटू इन दिनों पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर में रह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें