17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में रिजर्वेशन काउंटर को दो शिफ्ट में करने का निर्देश

मुंगेर संसदीय क्षेत्र में दानापुर डिवीजन के अथमलगोला से भलुई स्टेशन तक छोटे बड़े रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर बुधवार को सांसद, डीआरएम, सीनियर डीसीएम एवं विभागीय रेलवे पदाधिकारियों ने स्पेशल सैलून से निरीक्षण किया. लखीसराय : मुंगेर संसदीय क्षेत्र में दानापुर डिवीजन के अथमलगोला से भलुई स्टेशन तक छोटे बड़े रेलवे स्टेशन […]

मुंगेर संसदीय क्षेत्र में दानापुर डिवीजन के अथमलगोला से भलुई स्टेशन तक छोटे बड़े रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर बुधवार को सांसद, डीआरएम, सीनियर डीसीएम एवं विभागीय रेलवे पदाधिकारियों ने स्पेशल सैलून से निरीक्षण किया.

लखीसराय : मुंगेर संसदीय क्षेत्र में दानापुर डिवीजन के अथमलगोला से भलुई स्टेशन तक छोटे बड़े रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर बुधवार को सांसद, डीआरएम, सीनियर डीसीएम एवं विभागीय रेलवे पदाधिकारियों ने स्पेशल सैलून से निरीक्षण किया. निरीक्षण करने वाले स्टेशन बड़हिया, मनकठा, लखीसराय, किऊल, मननपुर स्टेशन प्रमुख है. स्पेशल सैलून में सांसद वीणा देवी, डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, सीनियर डीसीएम विनीत कुमार एवं दानापुर डिवीजन के पीडब्ल्यूआई, आईडब्ल्यू आदि थे. बड़हिया रेलवे स्टेशन पर डेढ़ बजे डीआरएम का सैलून बोगी लगते ही यात्री संघ एवं यात्रियों द्वारा सांसद वीणा देवी सहित अन्य पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया.
बिहार यात्री संघ शाखा के अध्यक्ष अशोक कुमार, वार्ड आयुक्त अमित कुमार, राजीव कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने एक स्वर से कहा कि माता का दरबार है, प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालु यात्री यहां उतर कर पूजा अर्चना करते है. लेकिन स्टेशन पर यात्री सुविधा नहीं है. प्लेटफॉर्म छोटा रहने से आधा यात्री को जंगल में उतरना पड़ता है. शौचालय, यात्री शेड, पानी, साफ सफाई नहीं होता है. जो कार्य होता है उसमें मापदंड नहीं अपनाया जाता है. जिस पर डीआरएम रंजन ठाकुर ने आक्रोशित यात्रियों को कहा कि जल्द ही लंबा प्लेटफॉर्म एवं आधुनिक यात्री शेड, शौचालय का निर्माण के साथ साफ सफाई का व्यवस्था, एलईडी बल्ब लगाया जायेगा. पटना किऊल डीएमयू ट्रेन आठ बजे मोकामा आती है, मोकामा से किऊल आने में दो घंटा लग जाता है. उसमे सुधार किया जाये.
उन्होंने कहाकि सुधार किया जायेगा. डीआरएम और सांसद ने स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया. धीराडाढ़ रेलवे हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म निर्माण और यात्री शेड देने की बात कही. उन्होंने यात्री से आह‍्वान किया कि हॉल्ट पर टिकट खरीद कर ट्रेन मे सवार हों. सिर्फ सुविधा बढ़ाने की बात ना करें. मनकठा रेलवे स्टेशन पर यात्री की मांग पर डीआरएम ने फुट ओवर ब्रीज देने की बात कही. साथ ही यात्री शेड, शौचालय, लाईट लगाने की बात कही.
डीआरएम श्री ठाकुर, सांसद एवं सीनियर डीसीएम ने प्रेसवार्ता मे कहा कि जितने स्टेशन का निरीक्षण किया उसमें यात्री सुविधा, लाईट, शौचालय आदि का समस्या है. जो इस वर्ष तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सभी बड़े छोटे स्टेशन पर एलइडी लाईट की व्यवस्था पूरी कर ली जायेगी. यात्री की मांग पर लखीसराय में दो शिफ‍्ट में आरक्षण सुविधा तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि किऊल पुल पर बन रहे रेलवे पुल का निर्माण इस वर्ष पूरा कर लिया जायेगा. ठाकुर ने कहा कि ट्रेन अधिक हो गयी है. तीसरे रेलवे ट्रैक बिछाने का सर्वे किया जा रहा है. लखीसराय में पार्सल व्यवस्था के सवाल पर कहा कि यह संभव नहीं दिख रहा है. क्योंकि दो किलोमीटर की दूरी पर किऊल स्टेशन है. रेलवे ने ई-आरक्षण व्यवस्था कर रखी है. यात्रियों से इसका लाभ लेने की बात कही. वहीं सांसद व डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों को लखीसराय में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, लोजपा जिलाध्यक्ष धुरी पासवान, रामविलास शर्मा, युवा लोजपा सौरव डालमियां, भाजपा के विकास आनंद, विकी, अर्जुन सिंह, रघुवीर मंडल, बड़हिया में नपं अध्यक्षा मंजू देवी, वार्ड आयुक्त राजीव कुमार, बिहार यात्री संघ शाखा के अध्यक्ष अशोक कुमार, राजीव कुमार, मंटू कुमार, लखीसराय के गौतम कुमार, जॉन मिल्टन पासवान ने मांग पत्र दिया.
विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग
बुधवार को अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखीसराय स्टेशन पहुंचे सांसद वीणा देवी, डीआरएम, सीनियर डीसीएम आदि के समक्ष जन प्रतिनिधियों द्वारा कई समस्याओं के समाधान की मांग की गयी. नगर परिषद लखीसराय के वार्ड आयुक्त गौतम कुमार ने लखीसराय स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस का अप में एवं बाघ एक्सप्रेस का डाउन में ठहराव दिये जाने, शौचालय की व्यवस्था डाउन प्लेटफॉर्म पर किये जाने, प्लेटफॉर्म का विस्तार करने के साथ साथ लखीसराय स्टेशन के उत्तरी भाग में स्थित रेलवे की परती जमीन को नगर परिषद को हस्तांतरित किये जाने की मांग रखी.
जबकि मानव कल्याण समिति के प्रांत संयोजक रामविलास शांडिल्य, प्रीतम कुमार, अजीत कुमार आदि ने लखीसराय स्टेशन पर वाय फाय सुविधा प्रदान किये जाने, टाटा छपरा लिंक एक्सप्रेस ,18181 अप एवं 18182 डाउन, जयनगर रांची, हावड़ा हरिद्वार, सियालदह बलिया एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के ठहराव की मांग किया है. सांसद वीणा देवी ने इन सभी मांगों पर उचित व्यवस्था के तहत उचित कदम उठाये जाने का आश्वासन देते हुए डीआरएम से मांग पत्र को अनुशंसित कर भेजे जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें