सूर्यगढ़ा : ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ठंड में वृद्ध एवं बीमार लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. ठंड जानलेवा साबित हो रहा ठंड गलने या फिर इसके साइउ इफेक्ट से लोगों की मौत हो रही है. इधर ठंड के रौद्र रूप लेने के बाद भी सूर्यगढ़ा प्रखंड में प्रशासन द्वारा अलाव नहीं जलाया गया. एक-दो जगहों पर लोग निजी तौर पर अलाव की व्यवस्था कर रखी है जिससे उस जगह लोगों को आंशिक राहत मिल रहा. सूर्यगढ़ा में बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 18 डिग्रसी सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पछुआ हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली् दोपहर बाद लगभग एक बजे धूप निकला लेकिन कनकनी की वजह से लोगों को राहत नहीं मिल रहा था. सुबह घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम रही. इधर किसान नेता जयराम सिंह ने प्रशासन से अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है. श्री सिंह ने बताया कि इस साल प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया. अंचलाधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पिछले दो वर्ष से अलाव के लिए राशि उपलब्ध नहीं होने की बात कह सामाजिक सुरक्षा निधि से अलाव जलाने का निर्देश प्राप्त होने की बात कह रहे हैं जबकि प्रखंड कर्मियों को इसकी मुक्कमल जानकारी भी नहीं.