शाम होते ही बाजार में पसर जाता है सन्नाटा
Advertisement
टायर जला कर अलाव तापने को मजबूर हैं लोग
शाम होते ही बाजार में पसर जाता है सन्नाटा लखीसराय : ठंड का कहर जारी है. गरीब-गुरबों को कौन पूछे पैसे वाले भी ठंड के कारण हलकान हैं. अलाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था लचर है. इसके कारण लोग टायर-कार्टून जलाकर राहत लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इधर, ठंड, कोहरा व शीतलहर से दमा, […]
लखीसराय : ठंड का कहर जारी है. गरीब-गुरबों को कौन पूछे पैसे वाले भी ठंड के कारण हलकान हैं. अलाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था लचर है. इसके कारण लोग टायर-कार्टून जलाकर राहत लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
इधर, ठंड, कोहरा व शीतलहर से दमा, ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर के मरीज रहे सावधान, नहीं तो खतरा हो सकता है. बीते एक सप्ताह से तापमान सात डिग्री तक रहने से आम लोगों की परेशानी बनी हुई है. ठंड से हृदय रोगी, ब्लड प्रेशर व ब्लड सुगर के मरीजों की भी परेशानी बढ़ गयी है. वहीं गरीब, रिक्शा चालक, मजदूर वर्ग आदि के लिए सार्वजनिक स्थलों पर नगर पंचायत व नगर परिषद के द्वारा बराबर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से ये लोग ठंड से कांप रहे हैं. ऐसे लोग ठंड से बचाव को लेकर टायर आदि जला कर अलाव तापने को मजबूर हैं. जिलेवासियों को सुबह से लेकर दोपहर तक कड़ाके की ठंड से गुजरना पड़ रहा है.
इसके बाद तापमान में वृद्धि होने पर राहत की सांस लेते हैं. फिर से रात में वही हाल हो जाता है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि नगर परिषद के सभी सार्वजनिक स्थलों पर निरंतर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. नगर पंचायत बड़हिया के सशक्त स्थायी समिति के अमित कुमार ने कहा कि एक दिन अलाव का व्यवस्था किया गया. उसके बाद अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी. वहीं पूर्व नपं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जहां-जहां सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी, वहां लकड़ी का लूटखसोट होने के कारण बंद कर दिया गया है.
ठंड से मजदूर तबके के लोग परेशान: चानन/पिपरिया. ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ठंड के कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया. गांव से लेकर बाजार तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, सबसे ज्यादा मार उन लोगों को पड़ रही है जो प्रत्येक दिन काम करते और परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्हें ठंड के कारण मजदूरी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड ने बाजार के व्यवसायों पर भी बुरा असर छोड़ रखा है.
लोग दुकान से बाहर निकल कर अलाव जलाकर सेंक लगाने से नहीं चुकते हैं. वहीं जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने अपने निजी कोष से इटौन, रामपुर सहित अन्य जगहों पर लकड़ी देकर अलाव की व्यवस्था किया, जबकि प्रशासन की ओर से कहीं-कहीं अलाव की व्यवस्था कर रखा है लेकिन कारगर नहीं है, जितने जगहों पर होनी चाहिए वह हो नहीं पाया है.
ठंड के बावजूद छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली: लखीसराय. बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान को लेकर साइकिल रैली शहर के चितरंजन रोड महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा सोमवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद निकाली गयी. निर्धारित समय से पूर्व उत्साह से लबरेज छात्राएं विद्यालय परिसर में एकत्र हो चुकी थी. विद्यालय के संगीत शिक्षक अरविंद कुमार भारती ने आनन-फानन में अलाव की व्यवस्था किया. इस कड़ाके की ठंड में साइकिल रैली जैसे अभियान पर विराम लगाने की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित पोषक क्षेत्र के लोगों ने कार्यक्रम प्रबंधकों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किया है.
ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों ने रद्द की यात्रा: लखीसराय. डाउन लाइन से आने वाली फरक्का एक्सप्रेस व ब्रहृमपुत्र मेल सोमवार को भी काफी विलंब से चली. घने कुहासे के कारण इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही. ब्रहृमपुत्र मेल बीते पांच दिनों से 24 घंटे से ऊपर विलंब से चल रही है. वहीं फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से किऊल पहुंची है. इस कारण बुकिंग कार्यालय पर इक्के दुक्के यात्री ही नजर आ रहे थे.
जिस तरह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसमें दमा, रक्त चाप, सुगर के मरीज को बचना चाहिये. अन्यथा जानलेवा साबित हो सकता है.
डॉ एके चौधरी , सर्जन, रेफरल अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement