अप में विक्रमशिला देर रात पहुंची किऊल
Advertisement
विक्रमशिला के इंजन में खराबी, एक घंटा रूकी रही
अप में विक्रमशिला देर रात पहुंची किऊल लखीसराय : लंबी दूरी के ट्रेन का विलंब से परिचालन जारी है. मंगलवार की सुबह डाउन में 8 बज कर 15 मिनट पर सोमवार को आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस लखीसराय स्टेशन पहुंची. उक्त ट्रेन के इंजन में खराबी आ जाने के कारण वह लगभग एक घंटे तक लखीसराय […]
लखीसराय : लंबी दूरी के ट्रेन का विलंब से परिचालन जारी है. मंगलवार की सुबह डाउन में 8 बज कर 15 मिनट पर सोमवार को आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस लखीसराय स्टेशन पहुंची. उक्त ट्रेन के इंजन में खराबी आ जाने के कारण वह लगभग एक घंटे तक लखीसराय में रुकी रही. रेलकर्मी ने बताया कि इंजन में प्रेशर नहीं बनने के कारण गाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में इंजन में प्रेशर बनने पर साढ़े नौ बजे उसे, खोला जा सका. इधर, किऊल इंक्वायरी के सूचना पट पर अप मे विक्रमशिला 10 बजे रात में भागलपुर से खुलने की बात कही जा रही थी. वहीं प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने के कारण 53615 जमालपुर गया पैसेंजर ट्रेन को घंटो धनौरी स्टेशन पर खड़ा रखा गया.
मंगलवार को डाउन विक्रमशिला को 15 घंटे लेट से चलने की सूचना प्रसारित की जा रही थी. 13050 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन भी 12 घंटे विलंब से चलने की सूचना है. किऊल स्टेशन प्रबंधक सोने लाल सोरेन ने बताया कि ट्रेन का विलंब से परिचालन कुहासा के कारण हो रहा है. वहीं अधिक दबाव के कारण भी ट्रेन विलंब से परिचालन हो रहा है. मेगा ब्लॉक भी इसका एक कारण बन रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement