27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1150 पाउच देसी शराब के साथ तीन महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

सफलता . कवैया पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से जब्त की शराब सभी गिरफ्तार आरोपित पटना व बेगूसराय के िनवासी ़ लखीसराय : कवैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान न्यू बाइपास रोड से एक सफेद रंग की स्कार्पियो से जांच के दौरान 200 एमएल की 1150 पाउच […]

सफलता . कवैया पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से जब्त की शराब

सभी गिरफ्तार आरोपित पटना व बेगूसराय के िनवासी ़
लखीसराय : कवैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान न्यू बाइपास रोड से एक सफेद रंग की स्कार्पियो से जांच के दौरान 200 एमएल की 1150 पाउच देसी मशालेदार शराब बरामद की़ जिसके बाद स्काॅर्पियो में बैठी तीन महिलाओं समेत चालक को गिरफ्तार करने के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया़
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जमुई की ओर से एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो में कुछ महिलाएं बैठकर आ रही हैं, जो अवैध रूप से शराब लेकर लखीसराय की ओर ही आ रही है.
सूचना के आधार पर कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद सिंह, माला शर्मा, एवं थाना में प्रतिनियुक्त जिला सशस्त्र बल को न्यू बाइपास रोड में बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग के लिए लगाया गया़ चेकिंग के दौरान दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो एचआर 51 डब्ल्यू-9500 जेल की तरफ से आ रही थी, जिसे रोककर वाहन का चालक से पूछताछ किया गया तो चालक घबरा गया और कुछ बोल नहीं पाया. कड़ाई से पूछे जाने पर चालक ने बताया कि गाड़ी में थोड़ा शराब का पाउच रख हुआ है. जिसके बाद गाड़ी की तलाशी लिये जाने पर गाड़ी के अंदर से छह प्लास्टिक के बोरा में कुल 1150 पाउच झारखंड निर्मित देसी मशालेदार शराब बरामद किया गया.
जिसे देवघर से खरीदकर बेगूसराय जिला के सिमरिया ले जाया जा रहा था. शराब बरामद होने के बाद चालक सह वाहन मालिक फुलो यादव पिता स्व दोरिक यादव समेत वाहन में बैठी तीनों महिलाओं पटना जिला के हथीदह निवासी अनिल निषाद की पत्नी सुनीता देवी, बेगूसराय जिला के बरौरी(चकिया) थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट निवासी फुलो निषाद की पत्नी प्रमिला देवी, वाल्मीकि निषाद की पत्नी भुली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया़ जिनके खिलाफ बिहार सरकार की नयी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें