10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुक्त होने के बाद रिश्तेदार के घर चले गये थे एएसएम व पोर्टर : आइजी

नक्सली घटना . पहाड़ी इलाका होने के कारण मसूदन को बनाया निशाना लखीसराय/मुंगेर : मसूदन रेलवे स्टेशन से मंगलवार की रात माओवादियों द्वारा अपहृत मुकेश कुमार पासवान एवं पोर्टर निलेंद्र मंडल को नक्सलियों ने दोपहर में ही मुक्त कर दिया था और दोनों अपने-अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गये. मुकेश को पुलिस ने उसके मोबाइल […]

नक्सली घटना . पहाड़ी इलाका होने के कारण मसूदन को बनाया निशाना

लखीसराय/मुंगेर : मसूदन रेलवे स्टेशन से मंगलवार की रात माओवादियों द्वारा अपहृत मुकेश कुमार पासवान एवं पोर्टर निलेंद्र मंडल को नक्सलियों ने दोपहर में ही मुक्त कर दिया था और दोनों अपने-अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गये. मुकेश को पुलिस ने उसके मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर जमालपुर इस्ट कॉलोनी स्थित ससुराल से कवर किया. ये बातें भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील मान सिंह खोपड़े ने देर शाम धरहरा थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. पत्रकार सम्मेलन में एएसएम मुकेश के साथ ही मुंगेर के एसपी आशीष भारती, लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर, रेल एसपी शंकर झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि मंगलवार की रात माओवादी बंदी के दौरान नक्सलियों ने मसूदन रेलवे स्टेशन में धावा बोल कर एएसएम व पोर्टर को जहां अगवा कर लिया था. वहीं स्टेशन के पैनल कक्ष में भी आग लगा दी थी. जिसके कारण रेल परिचालन को रोक दिया गया था. उन्होंने बताया कि दोनों रेलकर्मी को अगवा कर माओवादी पहाड़ पर लेकर चले गये थे और रातभर उसे अपने पास ही रखा. उन्होंने कहा कि चूंकि मसूदन पहाड़ से सटा हुआ क्षेत्र है. इसलिए माओवादियों ने उसे अपना टारगेट बनाया.
आइजी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर एवं लखीसराय पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान प्रारंभ किया गया और पुलिस दबिश में अपहृत रेलकर्मियों को दोपहर 11-12 बजे ही मुक्त कर दिया गया था. लेकिन वे लोग अपने रिश्तेदार घर चले गये थे. उन्होंने बताया कि पुलिस एएसएम मुकेश के मोबाइल टावर का लोकेशन लगातार लोकेट कर रहा था और उसके आधार पर मुकेश को उसके ससुराल जमालपुर इस्ट कॉलोनी स्थित स्टेडियम रोड से कवर किया. विदित हो कि स्टेडियम रोड स्थित सच्चिदानंद प्रसाद मुकेश का ससुर है और वह जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत है.
हर बिंदु की हो रही जांच
इस नक्सली वारदात की गहन समीक्षा की जा रही है. जिस प्रकार माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया. उसके विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से अध्ययन किया जा रहा. हर स्टेशन व हॉल्ट पर सुरक्षा देना संभव नहीं है. इसे गश्ती के माध्यम से सुरक्षा प्रदान किया जाता है. रात में भी जब एक गश्ती दल वहां से गुजर गया तो कुछ देर बाद इस वारदात अंजाम दिया गया. इस मामले में हर बिंदु की जांच की जा रही है.
सुशील मान सिंह खोपड़े, आइजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें