Advertisement
लखीसराय : दिव्यांग की धारदार हथियार से हत्या
चानन के गोहरी पंचायत की बेलदरिया की घटना चानन : थाना क्षेत्र के गोहरी पंचायत अंतर्गत बेलदरिया टोला में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में एक दिव्यांग युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त मृतक सामुदायिक भवन में सोया हुआ था. गांव के स्व गोरेलाल […]
चानन के गोहरी पंचायत की बेलदरिया की घटना
चानन : थाना क्षेत्र के गोहरी पंचायत अंतर्गत बेलदरिया टोला में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में एक दिव्यांग युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त मृतक सामुदायिक भवन में सोया हुआ था. गांव के स्व गोरेलाल बिंद का दिव्यांग पुत्र हसीना बिंद अन्य दिनों की तरह ही रविवार की रात सामुदायिक भवन में सोया हुआ था.
देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उसके चेहरे व शरीर पर प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गयी. हसीना की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शरीर को कंबल से ढंक दिया. सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे गांव के बच्चे सामुदायिक भवन में पहुंचें और हसीना को उठाने के लिए आवाज लगायी. उसके नहीं उठने पर ढके कंबल को हटाया तो कंबल के नीचे लहुलुहान हसीना के शव को देख शोर मचाये जाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा इसकी जानकारी चानन थाने को दी.
सूचना पाकर चानन थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची व पंचनामा करने के बाद शव को अपने कब्जे लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement