खुशखबरी . लखीसराय स्टेशन का किया जायेगा विस्तार
Advertisement
अब स्टेशन पर बनाया जायेगा यार्ड
खुशखबरी . लखीसराय स्टेशन का किया जायेगा विस्तार किऊल-लखीसराय के बीच पुल का निर्माण लखीसराय : लखीसरासय स्टेशन का विस्तारीकरण करने की योजना बनायी जा चुकी है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या बढ़ाने के साथ यार्ड निर्माण भी कराया जायेगा. इसके लिए योजना की रेखा तैयार की जा रही है. लखीसराय स्टेशन के नये प्लेटफॉर्म का […]
किऊल-लखीसराय के बीच पुल का निर्माण
लखीसराय : लखीसरासय स्टेशन का विस्तारीकरण करने की योजना बनायी जा चुकी है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या बढ़ाने के साथ यार्ड निर्माण भी कराया जायेगा. इसके लिए योजना की रेखा तैयार की जा रही है. लखीसराय स्टेशन के नये प्लेटफॉर्म का निर्माण पश्चिमी व उत्तरी साइड में किया जाना है. वहीं यार्ड का निर्माण किऊल-पटना एवं किऊल-गया रेल लाइन के बीच में कराया जायेगा. किऊल-लखीसराय के बीच नये रेल पुल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन पुल के निर्माण में कार्य तेजी नहीं होने के कारण लखीसराय स्टेशन के विस्तारीकरण योजना पर चर्चा नहीं हो रही है. किऊल नदी पर निर्माणाधीन पुल को मार्च 2016 में ही रेल को सुपुर्द कर दिया जाना था. लेकिन कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण 2018 में पुल निर्माण कर रेल विभाग को सुपुर्द किये जाने का लक्ष्य है,
लेकिन पुल निर्माण कार्य की गति को देखकर ऐसा संभव नहीं लग रहा है. इधर, किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर भी लखीसराय स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य में देरी हुई है. किऊल गया रेलखंड के दोहरीकरण करने के बाद कुरौता हॉल्ट से पटना लाइन के अशोक धाम हॉल्ट के समीप रेलवे लाईन को मिला दिये जाने की योजना भी है. गया रेल लाइन के कुरौता के समीप एवं पटना रेल लाइन के अशोक धाम हॉल्ट के समीप वाली रेल लाइन को मिला दिये जाने के बाद ही लखीसराय रेलवे स्टेशन के उतरी व पूर्वी दिशा में यार्ड भी बनाये जाने की योजना है. इसके अलावे प्लेटफॉर्म संख्या बढ़ाने के साथ साथ पार्सल कार्यालय सहित अन्य कार्यालय का भी निर्माण कराया जाना है. आईओडब्लू ज्योति प्रकाश ने बताया कि दक्षिण दिशा की ओर दो प्लेटफार्म का निर्माण किया जाना है. वहीं स्टेशन प्रबंधक सोने लाल सोरेन ने बताया कि लखीसराय स्टेशन के विस्तारीकरण होना तय है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर निर्माण कार्य कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा कराया जा रहा है. उक्त विभाग का कार्य योजना का देखरेख सीधे दानापुर डिवीजन से हो रहा है. फिलहाल स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement