10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gangs of बालू माफिया : लखीसराय में शुरू हुआ वर्चस्व का खूनी खेल, गोलीबारी में एक की मौत

लखीसराय:बिहारके लखीसराय जिले में गैंग्सऑफ बालू माफियाओंकीगैरकानूनी हरकतेंएक बार फिर शुरू हो गयी हैं. बालू के लिए आपसी जंग जारी है. इसी क्रम मेंवर्चस्वकी लड़ाई चल रही है, आखिर अवैध बालू उत्खनन पर किसकाकब्जा होऔरकौनसा गुट उसे अपने कब्जे में रख पाता है, इसे लेकर लड़ाई जारी है.जिलेमें सोमवार देर रात को नक्सल प्रभावित चानन […]

लखीसराय:बिहारके लखीसराय जिले में गैंग्सऑफ बालू माफियाओंकीगैरकानूनी हरकतेंएक बार फिर शुरू हो गयी हैं. बालू के लिए आपसी जंग जारी है. इसी क्रम मेंवर्चस्वकी लड़ाई चल रही है, आखिर अवैध बालू उत्खनन पर किसकाकब्जा होऔरकौनसा गुट उसे अपने कब्जे में रख पाता है, इसे लेकर लड़ाई जारी है.जिलेमें सोमवार देर रात को नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के खुटुकपार बालू घाट पर अवैध बालू उठाव को लेकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी की में एक की मौत हो गयी है.

जानकारीके मुताबिक गोलीबारी के बाद बालू घाट कर अफरातफरी का माहौल बन गया. खबर के मुताबिक एक दर्जन की संख्या में पहुंचे हथियार बंद अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर पहले फायरिंग की और फिर बालू घाट पर मौजूद अशोक यादव को गोली मार दी. रात के लगभग 12 बजे के करीब हुए इस वारदात के बाद घाट पर अवैध बालू का उठाव कर रहे लोग भाग खड़े हुए. सुबह गांव वालों की मदद से परिजनों ने मृतक का शव अपने गांव लाया. खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

गौरतलब हो कि इससे पूर्व में ही यह खबर मीडिया में आयी थी कि अवैध वालू से हो रहे काली कमाई के कारण लखीसराय के चानन में कई नये अपराधी गैंग तैयार हो चुके हैं, जो भविष्य में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनेंगे. बताया जा रहा है कि अनुसार चानन थाना क्षेत्र के किऊल नदी खुटुकपार बालू घाट पर रोक के बावजूद हर रोज 50 से ज्यादा गाड़ियों से बालू का उठाव किया जा रहा था. सोमवार की देर रात वर्चस्व एवं रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में खुटुकपार निवासी अशोक यादव उर्फ डिंगर कि मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.अशोक को दो गोली मारी गयी है. जबकि एक-दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस बालू घाट पर इसके पहले भी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो चुकी है.

इससे पूर्व 2 नवंबर 2017 को पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू माफिया के विरुद्ध प्रखंड में पड़ने वाले किऊल नदी के मलिया घाट सहित कई घाटों पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी की भनक जैसे ही बालू माफियाओं को लगी वे अपने ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये, जहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं छापेमारी के दौरान मलिया घाट से दो अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. यह ट्रैक्टर बालू माफियाओं का ही था.

इस छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआथाऔर छापेमारी अभियान में चानन थानाध्यक्ष के अलावा हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं रामगढ़ थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा अपने दलबल के साथ शामिलहुएथे. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी घाट से अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. लेकिन उसके बावजूद भी बालू माफियाओं ने अपनी कारगुजारी जारी रखी है.

यह भी पढ़ें-
SSP मनु महाराज की विशेष टीम का कमाल, 24 घंटे में कुछ इस तरह हुआ अगवा बच्चा बरामद, पढ़ें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel