अदलपुर हॉल्ट . ट्रेन से कट कर महिला श्रद्धालुओं की मौत का असर
Advertisement
ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को मुसीबत
अदलपुर हॉल्ट . ट्रेन से कट कर महिला श्रद्धालुओं की मौत का असर चार घंटे तक की देरी से यात्री रहे परेशान लखीसराय : जमालपुर-किऊल रेलखंड के धरहरा स्टेशन के समीप अदलपुर हॉल्ट के समीप ट्रेन से कट कर हुई महिला श्रद्धालुओं की मौत के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. […]
चार घंटे तक की देरी से यात्री रहे परेशान
लखीसराय : जमालपुर-किऊल रेलखंड के धरहरा स्टेशन के समीप अदलपुर हॉल्ट के समीप ट्रेन से कट कर हुई महिला श्रद्धालुओं की मौत के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जिस कारण इस रुट से पटना जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन 3 से 4 घंटे विलंब से किऊल स्टेशन पहुंची. वहीं भागलपुर की ओर जाने वाली कई ट्रेन पटना व गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. जिस कारण किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खास कर गया और झाझा की ओर से आकर भागलपुर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटों इधर उधर भटकना पड़ा.
भागलपुर से पटना की ओर जाने वाली ट्रेन 3401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूर्वाहृन 11 बजे के बाद किऊल स्टेशन पहुंची. इसके अलावे अपर इंडिया एक्सप्रेस, ब्रहृमपुत्र मेल, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस जैसे कई महत्वपूर्ण ट्रेन 3 से 4 घंटे विलंब से पहुंची. स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि भागलपुर से आने वाली एक्सप्रेस, मेल एवं पैसेंजर ट्रेन 2 से 3 घंटे विलंब से किऊल स्टेशन पहुंची.
कजरा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार की अहले सुबह जमालपुर क्यूल रेलखंड बीच स्थित अदलपुर हॉल्ट पर 5 महिलाओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा रेल आवागमन को ठप कर दिया गया़ जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कजरा रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 13414 फरक्का एक्सप्रेस खड़ी रही. दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर रेल आवागमन सुचारू होने के बाद ट्रेन कजरा स्टेशन से खुली. कजरा सहायक स्टेशन प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement