दर्शन सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Advertisement
रेल कर्मियों को उनकी सेवा अवधि की दी जानकारी
दर्शन सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन झाझा : दानापुर रेल प्रबंधक के आदेश पर वरीय अधिकारियों की देखरेख में रेलवे कर्मचारियों के लिए दर्शन सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रेलवे स्टेशन क्लब में शनिवार को किया गया. शिविर में सेवा, नयी नौकरी, पदोन्नति समेत कई मामलों के लिए आवेदन भी अधिकारियों द्वारा लिया […]
झाझा : दानापुर रेल प्रबंधक के आदेश पर वरीय अधिकारियों की देखरेख में रेलवे कर्मचारियों के लिए दर्शन सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रेलवे स्टेशन क्लब में शनिवार को किया गया. शिविर में सेवा, नयी नौकरी, पदोन्नति समेत कई मामलों के लिए आवेदन भी अधिकारियों द्वारा लिया गया. इस दौरान कार्यरत सभी कर्मचारियों को उनकी मूल सेवा पुस्तिका दिखाई गयी व उसके छायाप्रति उन्हें दिया गया, ताकि अपनी नौकरी की सेवा के बारे में जान सके.
इस बाबत जानकारी देते हुए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि बहुत ऐसे रेलवे कर्मचारी है जिनको अपनी सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं रहती है, वह सिर्फ काम करते रहते हैं. सेवा मुक्त होने के बाद रेलवे कार्यालय से लेकर बैंक का चक्कर लगाते रहते हैं. इन्हीं सब परेशानियों को दूर करने के लिये इस शिविर का आयोजन किया गया है.
इस शिविर में झाझा में कार्यरत विभिन्न विभागों के एक हजार से ऊपर कर्मचारियों को उनकी मूल सेवा पुस्तिका दिखाकर छायाप्रति सौंप दिया जायेगा. ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वो अपना सेवा पुस्तिका देखकर उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान निकाल सके. वरीय मंडल वित्त पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नौकरी में छोटी-बड़ी परेशानी होने पर झाझा के लोगों को दानापुर जाना पड़ता है. इसलिये हमलोगों ने ही इनकी मूल सेवा पुस्तिका को लेकर इस शिविर में आये हैं. उन्होंने बताया कि जिस भी कर्मचारी को कोई समस्या होगी यहीं पर उसका निराकरण किया जायेगा. शिविर में दावा विभाग, पेंशन विभाग समेत कई स्टाल लगाया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित कर्मियों का स्वास्थ्य की भी जांच किया गया. मौके पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट धर्मराज राम, एसआइ गोपाल सिंह, स्टेशन प्रबंधक एमकेमिश्रा, एसएम मुकेश राय, मुरारी सिंह, उचित प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement