Advertisement
त्योहारों में करें खरीदारी साथ में उपहार भी पाएं
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों से खरीदारी कर ग्राहक पा रहे उपहार लखीसराय : त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर उपहारों की बारिश कर रहा है़ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों से खरीदारी कर ग्राहक उपहारों को लगातार जीत रहे हैं. आप भी चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर भाग्यशाली ग्राहक बन […]
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों से खरीदारी कर ग्राहक पा रहे उपहार
लखीसराय : त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर उपहारों की बारिश कर रहा है़ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों से खरीदारी कर ग्राहक उपहारों को लगातार जीत रहे हैं. आप भी चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर भाग्यशाली ग्राहक बन सकते हैं.
लखीसराय शहर में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानदारों में अंबिका इंटरप्राइजेज, घुंघुरू ज्वेलर्स, फर्नीचर हाउस, विश्वकर्मा रेडियो, हरितवाल माखन मिश्री एवं हरीराम नंदलाल एंड संस से खरीदारी करने के बाद मात्र एक मैसेज कर ग्राहक प्रभात खबर की ओर से हो रही उपहारों की बारिश में शामिल हो सकते हैं. यह फेस्टिवल दीपावली तक चलेगा़
दुकानों में ग्राहकों की लगी भीड़
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल योजना के तहत शामिल दुकानों में लगातार भीड़ देखी जा रही है़ रविवार को शहर नया बाजार स्थित फर्नीचर हाउस में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी़ जहां से ग्राहक अपने जरूरत के अनुसार अपने घर की जरूरतों के अनुसार खरीदारी कर प्रभात खबर के उपहार योजना में शामिल हो रही थे़
वहीं फर्नीचर हाउस के संतोष बंका एवं संतीश बंका ने बताया कि उन्होंने भी अपने ग्राहकों के लिए अनेक स्कीम रखे हैं, जिसमें पांच हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर एक पीस स्टूल फ्री, दस हजार रुपये की खरीदारी पर एक आयरन, 25 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर 1795 रुपये का एक मिक्सर ग्राइंडर तथा 35 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर 35 सौ रुपये का मिक्सर ग्राइंडर फ्री दिया जा रहा है़
वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान अंबिका इंटरप्राइजेज में ग्राहक अपने पसंद के टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि की खरीदारी करते दिखे. अंबिका इंटरप्राइजेज के विजय डालमिया व बंटी डालमिया ने उन्होंने भी अपनी दुकान में प्रभात खबर की ओर से मिलने वाले उपहारों के अलावा ग्राहकों के लिए अनेक उपहार योजना तैयार रखी है़ जिससे ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement