14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नपत्र लिक होने की अफवाह

जिला मुख्यालय के नौ केंद्रों पर कड़ी निगरानी में संपन्न हुई सिपाही भर्ती की परीक्षा लखीसराय : प्रश्न पत्र लिक होने की अफवाह के बावजूद जिला प्रशासन के चुस्त दुरुस्त व्यवस्था एवं निगरानी में रविवार को शहर के नौ केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गया. दोनों […]

जिला मुख्यालय के नौ केंद्रों पर कड़ी निगरानी में संपन्न हुई सिपाही भर्ती की परीक्षा
लखीसराय : प्रश्न पत्र लिक होने की अफवाह के बावजूद जिला प्रशासन के चुस्त दुरुस्त व्यवस्था एवं निगरानी में रविवार को शहर के नौ केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गया.
दोनों पाली की परीक्षा में कुल 9756 परीक्षार्थी में से 404 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 192 एवं दूसरी पाली में 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी सुबह नौ बजे से ही रिपोर्टिंग करने के लिये पहुंच गये. केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट, पुलिस जवान आदि केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों का वीडियो रिकॉर्डिंग करवाते हुए प्रवेश पत्र एवं फोटो देख कर केंद्र के अंदर प्रवेश करने दे रहे थे.
परीक्षार्थी अपनी अपनी सीट चार्ट के अनुसार सीट ग्रहण किया. जबकि परीक्षा 10 बजे से निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई. परीक्षा प्रारंभ होते ही एसपी, अरविंद ठाकुर, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, डीइओ सुनयना कुमारी सहित उड़नदस्ता दल प्रत्येक केंद्र का भ्रमण करने लगे.
जिससे कोई परिंदा भी पर नहीं मार सका. दोनों पाली की परीक्षा समाप्त होने तक ये पदाधिकारी सभी केंद्रों का बारी बारी से भ्रमण करते रहे. परीक्षा के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा शहर के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराया गया. प्रश्न पत्र लिक होने की अफवाह के बारे में बताया कि वे स्वयं सभी केंद्रों का भ्रमण किया, ऐसा मामला नहीं देखा गया.
रात से सुबह तक प्रश्नपत्र लिक होने की उड़ती रही अफवाह . लखीसराय . केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने की खबर शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक उड़ती रही. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रश्न पत्र बेचे जाने की भी खबर आयी. लेकिन इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने कहा कि वे स्वयं सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया.
लेकिन ऐसी कोई बात नहीं दिखी. विदित हो शनिवार को पटना से सोशल मीडिया में सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लिक होने की खबर एवं गिरफ्तारी की अफवाह फैली. उसी के आलोक में शिक्षा माफियाओं ने प्रश्न पत्र बना कर अफवाह फैला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें