Advertisement
जेल में चार एचआइवी संक्रमित बंदी मिले
लखीसराय : जिला एड्स बचाव व नियंत्रण समिति द्वारा स्थानीय मंडल कारा में लगातार जागरूकता जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. अप्रैल से अब तक जेल में बंद चार बंदी एचआइवी संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार को भी मंडल कारा में एचआइवी एड्स, टीबी की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान सह जांच व […]
लखीसराय : जिला एड्स बचाव व नियंत्रण समिति द्वारा स्थानीय मंडल कारा में लगातार जागरूकता जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. अप्रैल से अब तक जेल में बंद चार बंदी एचआइवी संक्रमित पाये गये हैं.
शनिवार को भी मंडल कारा में एचआइवी एड्स, टीबी की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान सह जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पुन: एक बंदी के संक्रमित होने की शंका व्यक्त किया गया है. जिसके सैंपल को जांच के लिये पटना भेजा गया है. शनिवार को लगाये गये शिविर में 90 बंदियों की जांच की गयी . इसमें 77 पुरुष, 10 महिला बंदी व 3 काराकर्मी शामिल थे.
शिविर में जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय, आइसीटीसी के पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल, आइसीटीसी के काउंसलर अखिलेश कुमार सिंह, एलटी पंकज कुमार निराला, यक्ष्मा विभाग से राम अवधेश कुमार आदि ने जांच क्रम में सहयोग प्रदान किया. इस तरह लखीसराय जिले में अब तक 557 एड्स/ एचआइवी संक्रमित चिह्नित किये जा चुक हैं.
50 हजार रुपये की चोरी
बड़हिया . शनिवार की रात बड़हिया थाना थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 धनराज टोला निवासी ईश्वर ठाकुर के घर में प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने नकदी व जेवरात सहित लगभग पचास हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा बड़हिया थाना में सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद थाना के एसआइ अशोक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement